Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL को नहीं मिल रहे स्पॉन्सर? नोटबंदी का असर!

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL को नहीं मिल रहे स्पॉन्सर? नोटबंदी का असर!
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (13:11 IST)
देश के लुभावने टी 20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉन्सरों को लेकर बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) चिंतित है, क्योंकि में इन दिनों बोर्ड में चल रही उथल-पुथल और नोटबंदी का असर आईपीएल पर पड़ रहा है। 
 
आईपीएल अप्रैल माह की शुरुआत में ही आरंभ होगा, लेकिन अब तक मार्केटिंग के नाम अधिक हलचल दिखाई नहीं दे रही है।  IPL के दसवें सीजन के लिए अभी तक किसी बड़ी स्पॉन्सरशिप या मार्केटिंग डील की घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार BCCI खुद मुश्किल में है और इससे IPL की मार्केटिंग पर असर पड़ा है। इसका एक कारण नोटबंदी का प्रभाव भी है, क्योंकि  कंपनियां भी खर्च को लेकर अधिक सतर्क हो गई हैं।
 
पिछले वर्ष IPL ने लगभग 2,500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। इसमें ऐड सेल्स और स्पॉन्सरशिप शामिल थी। ब्रॉडकास्ट राइट्स होल्डर सोनी पिक्चर्स को ऐड सेल्स से करीब 1,100 करोड़ रुपये की आमदनी मिली थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेटी के लिए घुटने के बल चले धोनी, वीडियो वायरल