Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में आईपीएल मैच, क्रिकेट दीवानों की टिकट के लिए बेकरारी

हमें फॉलो करें इंदौर में आईपीएल मैच, क्रिकेट दीवानों की टिकट के लिए बेकरारी
, गुरुवार, 23 मार्च 2017 (19:02 IST)
इंदौर। इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण का आगाज 5 अप्रैल से होने जा रहा है और इसी के साथ क्रिकेट के दीवानों पर 'क्रिकेटीय बुखार' भी चढ़ना शुरू हो जाएगा। 2011 के बाद दोबारा आईपीएल इंदौर लौटा है और होलकर स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब का होमग्राउंड बना हुआ है। इंदौर में चाहे वनडे हो या फिर टेस्ट मैच, 27 हजार दर्शक क्षमता वाला होलकर स्टेडियम पैक ही रहता है। आईपीएल के मसाला क्रिकेट के तीन मैचों का आनंद लेने के लिए इंदौरी क्रिकेट दीवानों की बेकरारी देखते ही बनती है।
 
टिकट की चाहत में लगा रहे हैं चक्कर : इंदौरी दर्शक किसी भी मैच को उत्सव के रूप में मनाते आए हैं और जब बात आईपीएल की हो तो दर्शक विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी और क्रिस गेल के छक्कों की बरसात होते देखने का मौका नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि 8, 10 और 20 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैचों के टि‍कट की जुगत में वे होलकर स्टेडियम के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।
 
एमपीसीए को भी नहीं पता कि टिकट कब से मिलेंगे : आईपीएल के आयोजन से भले ही बीसीसीआई जुड़ा हो लेकिन मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जिम्मेदारी सिर्फ मैदान देने और अन्य व्यवस्था सुचारू रूप से चले, इसकी जिम्मेदारी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर के मुताबिक, आईपीएल मैच के टिकट संबंधित फ्रेंचाइजी ही तय करती है। जैसे ही किंग्स इलेवन पंजाब हमें टिकट की जानकारी देगा, हम तत्काल दर्शकों को उपलब्ध करवा देंगे। फिलहाल हमें भी पता नहीं है कि टिकट किस तारीख से उपलब्ध होंगे।
 
'बुक माय शो' या 'जिनी वेबसाइट' पर मिल सकते हैं टिकट : इंदौरी दर्शकों की सुविधा के लिए बता दें कि इंदौर में खेले जाने वाले तीन आईपीएल मैचों की टिकटों की बिक्री 25 मार्च के बाद से शुरू हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि ये टिकट 'बुक माय शो' या 'जिनी वेबसाइट' पर उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि टिकट के बारे में आखिरी घोषणा किंग्स इलेवन पंजाब फ्रेंचाइजी ही करेगी। 
 
मैचों की मेजबानी के लिए होलकर स्टेडियम तैयार : पिच क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान की देखरेख में होलकर स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है। तमाम तैयारियों को फायनल टच दिया जा रहा है। वैसे भी मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का यह स्टेडियम कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के साथ ही पिछले साल टेस्ट डेब्यू करके दुनिया के नक्शे पर छा चुका है। अब 6 बरस बाद उसे एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मैचों की मेजबानी मिली है, जिसे पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। 
 
इंदौर मेजबानी में तीसरे नंबर पर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 10 के लिए देश में जिन 10 शहरों को चुना है, उसमें इंदौर तीसरे नंबर पर है। इस साल आईपीएल के मुकाबले जिन दस शहरों में आयोजित किए जाएंगे, वे हैं 1. पुणे, 2. राजकोट, 3. इंदौर, 4. बेंगलुरु, 5. हैदराबाद, 6. मुंबई, 7. मोहाली, 8. कोलकाता, 9. दिल्ली और 10. कानपुर। 
 
इंदौर में आईपीएल के ये तीन मैच खेले जाएंगे : किंग्स इलेवन पंजाब अपने होमग्राउंड इंदौर के होलकर स्टेडियम में आईपीएल के तीन मुकाबले खेलेगा। 8 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मैच राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ होगा। 10 अप्रैल को वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ दूसरा और 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ तीसरा मैच खेलेगा। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिच से परिणाम आने की उम्मीद : जोश हेजलवुड