Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘मिलियन डॉलर बेबी’ युवराज सिंह पर रहेंगी निगाहें

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL9
, शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016 (22:31 IST)
नई दिल्ली। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह सहित 8 खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 9वें सत्र के लिए बेंगलुरु में 6 फरवरी को होने वाली 1 दिन की नीलामी में मार्की खिलाड़ी बनाया गया है। नीलामी में कुल 351 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी, जिनमें से 230 भारत के और 121 विदेशी खिलाड़ी होंगे।
 
नीलामी में उतरने वाले 351 खिलाड़ियों को 714 खिलाड़ियों के पूल में से चुना गया है। ईशांत और युवराज के अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन और आरोन फिंच, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल तथा वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ को इस नीलामी के लिए मार्की खिलाड़ी बनाया गया है। नीलामी में ईशांत और युवराज सहित 12 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए रखा गया है।
 
इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं वे युवराज हैं, जो आईपीएल के पुराने और अनुभवी खिलाड़ी हैं। युवी को आईपीएल का मिलियन डॉलर बेबी कहना भी गलत नहीं हैं, क्योंकि 2014 के सत्र में जहां बेंगलुरु ने रिकॉर्डतोड़ 14 करोड़ रुपए में युवी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया तो वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के 8वें सत्र में युवराज पर 16 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
 
हालांकि दिल्ली का युवराज से जल्द ही मोहभंग भी हो गया और उन्होंने अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को 1 वर्ष के भीतर ही रिलीज कर दिया। अब युवी बतौर मार्की खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं और सभी की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि 9वें सत्र में वे रिकॉर्डतोड़ रकम पाते हैं या नहीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi