Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुजारा का अर्द्धशतक, लेकिन शेष भारत बैकफुट पर

हमें फॉलो करें पुजारा का अर्द्धशतक, लेकिन शेष भारत बैकफुट पर
मुंबई , शनिवार, 21 जनवरी 2017 (19:12 IST)
मुंबई। शेष भारत की टीम चेतेश्वर पुजारा की 86 रन की जुझारू पारी के बावजूद यहां ईरानी कप मैच में दूसरे दिन हाल में रणजी चैम्पियन बनी गुजरात के गेंदबाजी आक्रमण के आगे बिखर गई। स्टंप तक शेष भारत 206 रन पर नौ विकेट गंवाकर जूझ रही थी और कप्तान पुजारा की 221 मिनट की पारी भी उसके लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं रही। गुजरात ने पहली पारी में 358 रन बनाए।
दिन का खेल समाप्त होने तक दसवें और 11वें नंबर के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे, पंकज सिंह सात और मोहम्मद सिराज आठ रन बना चुके थे। गुजरात इस तरह यहां ब्रैबोर्न स्टेडियम में कल पहली पारी की अच्छी बढ़त ले सकता है।पुजारा सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के आठ रन पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे, जो चिंतन गजा के नौवें ओवर की अंतिम गेंद पर बोल्ड हो गए। पुजारा जहां एक छोर पर रन जुटाते रहे, वहीं दूसरे छोर पर विकेट गिरना जारी रहा।
 
सौराष्ट्र का यह बल्लेबाज आउट होने वाला सातवां बल्लेबाज रहा, जिसने 156 गेंद में नौ चौके जड़े। वे ईश्वर चौधरी की शार्ट गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। शेष भारत के 191 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरे। पुजारा के अलावा कुलदीपसिंह और शाहबाज नदीम भी इसी स्कोर पर आउट हुए। 
 
गुजरात का स्कोर तीन विकेट 166 रन से 9 विकेट पर 192 रन हो गया। टीम ने अपने चार विकेट केवल एक रन जोड़कर गंवा दिए। पुजारा के अलावा शेष भारत के लिए एकमात्र अन्य बल्लेबाज जिसने प्रभावित किया वे मुंबई के सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवादकर रहे जिन्होंने 124 मिनट में एक छक्के और सात चौके से 48 रन बनाए। वे बाएं हाथ के स्पिनर हार्दिक पटेल की गेंद पर कैच आउट हुए, जिन्होंने 73 रन देकर 3 विकेट झटके। गजा ने शुरुआती झटके दिए, जिन्होंने शुरू में मुकुंद और इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर (28 रन) का विकेट हासिल करने बाद दिन के अंत में सिद्धार्थ कौल का विकेट प्राप्त किया। इस तरह उन्हें 46 रन देकर तीन विकेट मिले।
 
मोहित थडानी (48 रन देकर दो विकेट) ने सात ओवर में तीन मेडन से 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने मनोज तिवारी और रिद्धिमान साहा को 12 गेंद के अंदर सस्ते में आउट कर दिया। सुबह के सत्र में गुजरात ने 75 मिनट में अपनी रात की 8 विकेट पर 300 रन की पारी में 58 रन जोड़े। चिराग गांधी ने अपने रात के स्कोर में 33 रन का इजाफा कर 169 रन बनाए। वे कौल की गेंद पर बोल्ड हुए। कौल ने 86 रन देकर पांच जबकि पंकज सिंह ने 104 रन देकर चार विकेट हासिल किए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सानिया, बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में