Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पांचवें वनडे को जीतकर आयरलैंड ने अफगानिस्तान से श्रृंखला बराबर की

हमें फॉलो करें पांचवें वनडे को जीतकर आयरलैंड ने अफगानिस्तान से श्रृंखला बराबर की
, सोमवार, 11 मार्च 2019 (00:36 IST)
देहरादून। अच्छी फार्म में चल रहे एंडी बालबिर्नी और पाल स्टर्लिंग के अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड ने पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कराई।
 
आयरलैंड के सामने 217 रन का लक्ष्य था। बालबिर्नी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 68 रन की पारी खेली जबकि स्टर्लिंग ने 70 रन बनाए। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। केविन ओ ब्रायन ने नाबाद 33 रन की पारी खेली, जिससे आयरलैंड ने 47.2 ओवर में पांच विकेट पर 219 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
 
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 216 रन बनाए थे। उसकी तरफ से कप्तान असगर अफगान ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 82 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 40 और राशिद खान ने नाबाद 35 रन का योगदान दिया लेकिन अफगानिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। असगर को मैन आफ द मैच और बालबिर्नी को 'मैन आफ द सीरीज' चुना गया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हत्या से बड़ा अपराध है 'मैच फिक्सिंग', धोनी ने रिलीज होने वाली डाक्यूमेंटरी में कहा