Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की सलाह पर इरफान पठान ने दिया देशभक्ति वाला जवाब

हमें फॉलो करें बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की सलाह पर इरफान पठान ने दिया देशभक्ति वाला जवाब
, बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (12:50 IST)
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान कुछ दिनों पहले ही पिता बने हैं। अपने बेटे के नाम रखने पर पठान को कई सलाह मिली और इमें से एक सलाह तो उन पर तन्ज़ की तरह भी थी। इरफान ने इस सलाह पर ऐसा जवाब दिया कि तंज़ कसने वाला भी लाजवाब हो गया। 
 
दिव्यांशु राज नाम के ट्विटर यूजर ने इरफान पठान को पुत्र रत्न की प्राप्ती पर बधाई देते हुए तंज कसा, ‘ पुत्र रत्न की प्राप्ती होने पर आपको बधाई इरफान पठान! लेकिन, भाई उसका नाम दाउद या याकूब मत रखना। ये दुनिया बहुत हास्यास्पद है।’ 

 
इरफान ने इस ट्वीट का बहुत खूब जवाब दिया। इरफान ने लिखा, ‘हम नाम चाहे जो भी रखेंगे, लेकिन एक बात पक्की है, वो भी अपने पापा और बड़े पापा की तरह इस मुल्क का नाम रोशन ही करेगा।’
 
webdunia
बॉलीवुड एक्‍टर सैफ अली खान और करीना कपूर के नवजात बेटे का नाम तैमूर रखे जाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई थी। इस विवाद की याद ताजा करते हुए एक फैन ने इरफान को बेटे का नाम दाऊद या याकूब नहीं रखने की सलाह दे डाली, लेकिन इरफान ने इस सलाह पर देशभक्ति वाला जवाब देकर खूब तारीफें बटोरीं। इरफान ने बताया कि बेटे का नाम इमरान रखा गया है।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेघालय करेगा 2022 राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी