Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पठान बंधुओं ने शुरू की क्रिकेट अकादमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पठान बंधुओं ने शुरू की क्रिकेट अकादमी
, बुधवार, 17 मई 2017 (00:02 IST)
अहमदाबाद। क्रिकेट जगत में पठान बंधु के रूप में मशहूर इरफान पठान और उनके भाई युसूफ पठान ने अपने गृहराज्य गुजरात के एक पिछड़े इलाके में अपनी क्रिकेट कोचिंग अकादमी शुरू की है।
                 
गुजरात के वडोदरा निवासी पठान बंधुओं ने कोच और उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से स्थापित की गई अपनी प्रशिक्षण अकादमी 'क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान्स' को इससे पहले छत्तीसगढ़ के रायपुर और अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में भी शुरू किया था। इसे अब मध्य गुजरात के आदिवासी बहुल जिले महिसागर के मुख्यालय शहर लूनावाड़ा में शुरू किया गया है। 
             
अत्याधुनिक तकनीक से खेल और प्रशिक्षण पर नजर रखने और विश्लेषण करने वाली इस अकादमी के मुख्य परामर्शियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल और कोच कैमरून ट्राडेल शामिल हैं। 
 
इरफान ने कहा कि लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट में योगदान से उन्होंने और युसूफ ने जो कुछ सीखा है उसे अब वापस देकर प्रतिभाओं को निखारना और आगे लाना चाहते है। उनकी अकादमी बच्चों और कोच दोनों को प्रशिक्षण देती है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10 : आईपीएल छोड़ने पर स्टोक्स और बटलर पर भड़के पीटरसन