Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल हुए ईशान किशन

हमें फॉलो करें ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल हुए ईशान किशन

WD Sports Desk

, बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (18:08 IST)
रेस्ट ऑफ इंडिया (आरओआई) ने ईरानी कप के लिए इशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है।एक से पांच अक्तूबर तक होने वाला यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। आरओआई टीम का मुकाबला 2023-24 के रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई से होगा।

इसके अलावा आरओआई की टीम में भारतीय टीम से जुड़े विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी जगह मिली है। अगर 27 अक्तूबर से कानपुर में शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों को जगह नहीं मिलती है, तो ये दोनों आरओआई टीम से जुड़ेंगे। वहीं भारतीय टीम से ही जुड़े मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को भी टेस्ट में चयन ना होने पर मुंबई टीम की ओर से खेलेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ को आरओआई टीम का कप्तान तथा अभिमन्यु ईश्वरन को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में मानव सुथार, सारांश जैन और राहुल चाहर के रूप में तीन स्पिनर जबकि प्रसिद्ध, मुकेश कुमार, यश दयाल और खलील अहमद के रूप में चार तेज गेंदबाज हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी के अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया था।(एजेंसी)

ईरानी कप के लिए आरओआई टीम इस प्रकार है:- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पड़िक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद और राहुल चाहर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण कोरिया के दिग्गज ली ह्यून इल को सिंधू का सलाहकार कोच नियुक्त किया गया