Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टीम में दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है: डेविड मिलर

Advertiesment
हमें फॉलो करें टीम में दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी का होना शानदार है: डेविड मिलर

WD Sports Desk

, बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (11:23 IST)
एसए20 में अपने पदार्पण वर्ष में प्रभावित करने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए पार्ल रॉयल्स के कप्तान डेविड मिलर ने कहा कि उनके जैसे खिलाड़ी का होना न केवल युवाओं के लिए बल्कि उनके लिए भी शानदार है।
 
कार्तिक ने इस साल लीग में अब तक खेली गई छह पारियों में 97 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 जनवरी को सेंचुरियन में जोबर्ग सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में 39 गेंदों पर 53 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिलने से टीम हार गई ।

webdunia

 
पार्ल रॉयल्स के कप्तान मिलर ने एमआई केपटाउन के खिलाफ पहले क्वालीफायर की पूर्व संध्या पर ‘भाषा’ के सवाल के जवाब में कहा, "वह अब तक 20 वर्षों से उच्चतम स्तर पर खेल रहे हैं और उनके पास अपार अनुभव है। उन्होंने भारत और आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और बाद में कमेंट्री और कोचिंग भी की है। उनके पास जो ज्ञान और समझ है, वह युवाओं और मेरे लिए भी बहुत बढ़िया है।’’
 
उन्होंने कहा, "टीम में उनके जैसे खिलाड़ी का होना बहुत बढ़िया है। इस सत्र में उन्हें बहुत ज़्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने वांडरर्स पर बहुत अच्छा खेला।"
 
मिलर ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फिटनेस को लेकर किसी भी चिंता को खारिज कर दिया।
 
उन्होंने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैंने एक हफ़्ते का ब्रेक लिया । मैंने फिटनेस टेस्ट किया है और लगता है कि सब ठीक चल रहा है। देखते हैं कि कल सुबह हम क्या करते हैं।"
 
पिछले हफ़्ते डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ एसए 20 मैच के दौरान मिलर के चोटिल होने से दक्षिण अफ्रीका की चैंपियन्स ट्रॉफी की योजनाओं को झटका लगा था। उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की कमी महसूस नहीं होगी क्योंकि टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस अवसर पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
 
उन्होंने कहा, "उस क्षमता के खिलाड़ी की जगह लेना संभव नहीं है, लेकिन मुझे वास्तव में विश्वास है कि हमारे पास एक ऐसी टीम है जो बहुत ही अनुकूलनीय है और आने वाले खिलाड़ी बहुत ही सकारात्मक और कुशल हैं।’’
 
मिलर ने कहा, "इसलिए यह हमारे लिए कोई समस्या नहीं है, खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं और दक्षिण अफ्रीका 20 के सेमीफाइनल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।"
 
वह पिछले दो मैचों में हार से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में गति बदलने के लिए केवल एक या दो प्रदर्शनों की आवश्यकता है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस सत्र में निरंतरता शानदार रही है। पिछले दो मैचों में हार कोई चिंता की बात नहीं है। खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अच्छा आराम किया है। मैच जीतने वाला प्रदर्शन करने के लिए एक या दो खिलाड़ियों की जरूरत होती है और हम इसके लिए तैयार हैं। जब चीजें आपके हिसाब से नहीं चल रही हों, तो आपको बस खेल में बने रहना होता है और यह केवल एक पल है जो गति बदल सकता है। बस खुद पर विश्वास बनाए रखें।"
 
मिलर ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि इस सत्र में केपटाउन शानदार फॉर्म में है। उनकी टीम में कई मैच विजेता हैं लेकिन टी20 में यह अवसर का फायदा उठाने के बारे में है और एक या दो खिलाड़ियों को आगे आकर विपक्षी टीम से मैच छीनने की जरूरत है।"
 
उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट के पुनरुत्थान का श्रेय भी एसए 20 को दिया।
 
उन्होंने कहा, "यह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिये शानदार है । शानदार दर्शकों के सामने खेलना और इस तरह का समर्थन पाना। इसका पूरा श्रेय ग्रीम स्मिथ और टीम को जाता है, जिन्होंने इसे इतनी अच्छी तरह से प्रचारित किया है। मुझे वाकई लगता है कि यह आने वाले कई सालों तक बहुत काम आएगा।"
 
मिलर 18 वर्षीय लुआन ड्रे प्रिटोरियस के प्रदर्शन से भी बहुत प्रभावित हैं, जो दक्षिण अफ्रीका 20 में अपने पदार्पण सत्र में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं (10 मैचों में 323 रन)।
 
उन्होंने कहा , "वह एक उम्दा प्रतिभा है, जिस तरह से वह कम उम्र में खेल के बारे में सोचता है, वह बहुत प्रभावशाली है। गेंद को खेलने की उसकी टाइमिंग बहुत बढ़िया है, वह लेंथ को बहुत अच्छी तरह से पहचानता है। उसके पास स्पिनरों के लिए स्लॉग स्वीप है और वह गति को बहुत अच्छी तरह से पहचानता है, इसलिए उसके पास सभी चीजें हैं। मुझे उसका भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है,"।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए चक्रवर्ती को भारतीय ODI टीम में शामिल किया गया