Karun Nair ने क्रिकेट से दूर रहने पर बयां किए अपने दर्द, भारतीय टीम में आने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत
घर में बैठ कर दूसरों को खेलते देखना काफी मुश्किल था: नायर
Karun Nair Ranji Trophy Final : प्रिय क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो यह बातें भारत के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने उस समय कही थी जब उनकी घरेलू टीम कर्नाटक ने उन्हें 2022-23 सत्र में बाहर का रास्ता दिखा था।
एक सत्र तक खेल से दूर रहने के बाद नायर को विदर्भ ने मौका दिया और दाएं हाथ के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने हर प्रारूप में रन बनाकर अपनी नई टीम को निराश नहीं किया।
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy Final) फाइनल में बुधवार को चौथे दिन के खेल के दौरान 220 गेंद में 74 रन की जुझारू पारी खेलने के बाद भावुक हुए नायर ने कहा कि घर में बैठ कर दूसरे खिलाड़ियों को खेलते देखना उनके लिए काफी मुश्किल था।
नायर मौजूदा सत्र में दो बार की चैम्पियन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मुझे लगता है कि मैंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। मैंने सभी प्रारूपों में रन बनाए हैं। इस सत्र में काउंटी चैंपियनशिप में भी कुछ मैच खेलकर काफी रन बनाए हैं।
उन्होंने कहा, जब मैंने वहां (County Cricket) रन बनना शुरू किया तो इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा। मैंने ओवल (Oval) मैदान में बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 150 रन की पारी खेली थी। इससे से सत्र से पहले मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा।
उन्होंने कहा, मैं एक सत्र तक खेल से दूर रहा। मुझे नहीं पता इसे कैसे कहना चाहिए लेकिन घर में बैठ कर दूसरों को खेलते देखना कठिन था।
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने नायर ने कहा उन्होंने अब भी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद है।
इस 32 साल के बल्लेबाज ने कहा, शत प्रतिशत, मैं वापसी कर सकता हूं। अगर ऐसा नहीं होता तो मैं इतनी मेहनत कर के घरेलू क्रिकेट में वापसी नहीं करता। मुझे लगता है कि मैं फिर से भारत के लिए खेल सकता हूं। यह अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के बारे में है। (भाषा)