Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एंडरसन नंबर एक गेंदबाज, अश्विन दूसरे नंबर पर कायम

Advertiesment
हमें फॉलो करें James Anderson
, मंगलवार, 31 मई 2016 (17:44 IST)
दुबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली अपनी टीम की नौ विकेट की जीत के बाद अपने करियर में पहली बार टेस्ट गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
एंडरसन (884) भारत के रविचंद्रन अश्विन से 13 अंक से पिछड़ रहे हैं, जो 871 अंक से दूसरे स्थान पर कायम हैं। एक अन्य भारतीय रविंद्र जडेजा 789 अंक से अपने छठे स्थान पर बरकरार हैं।
 
एंडरसन ने पहली पारी में 36 रन देकर तीन विकेट जबकि दूसरी पारी में 58 रन देकर पांच विकेट हासिल किए,  जिससे वह साथी स्टुअर्ट ब्रॉड और अश्विन को पीछे छोड़कर नंबर एक स्थान पर पहुंच गए।
 
एंडरसन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर आने वाले इंग्लैंड के चौथे गेंदबाज हैं। इयान बॉथम ने पहली बार यह उपलब्धि 1980 में हासिल की थी। स्टीव हार्मिसन ने 2004 में जबकि ब्राड ने इस साल के शुरू में नंबर एक स्थान हासिल किया था। ब्रॉड ने टेस्ट में पांच विकेट चटकाए थे, वह तीन अंक गंवाकर अश्विन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
 
चेस्टर ली स्ट्रीट टेस्ट के बाद अपनी रैंकिंग में सुधार करने वाले अन्य गेंदबाज नुआन प्रदीप (43वें, पांच पायदान की छलांग), मिलिंदा श्रीवर्धने (50वें, 13 पायदान का फायदा) और क्रिस वोक्स (73वें, 16 पायदान की छलांग) हैं।
 
बल्लेबाजी सूची में इंग्लैंड के मोईन अली ने 35वें स्थान से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। अली ने नाबाद 155 रन की पारी खेली थी जो 25 टेस्ट में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जिससे इंग्लैंड को पहली पारी नौ विकेट पर 498 रन पर घोषित करने में मदद मिली। इस उपलब्धि के लिए अली को 82 अंक मिले, जिससे उन्होंने 12 पायदान की छलांग लगाई। 
 
सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने भी रैंकिंग में ऊपर कदम बढ़ाए हैं। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 83 और 11 रन की पारी से नौ पायदान की छलांग लगाई और 70वें स्थान पर पहुंच गए। पिछले दो टेस्ट में हेल्स को 47 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब भी क्वालीफिकेशन पीरियड में हैं। एक बल्लेबाज पूर्ण रेटिंग तभी प्राप्त करता है जब वह 40 टेस्ट पारियां खेल लेता है जबकि हेल्स ने अभी तक केवल 11 टेस्ट पारियां ही खेली हैं।
 
श्रीलंका के दिनेश चांदीमल ने दूसरी पारी में 126 रन बनाए  थे, वह एक पायदान के फायदे से 19वें स्थान पर पहुंच गए  हैं जबकि निक क्रोम्पटन एक पायदान के लाभ से 67वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एलिस्टेयर कुक दूसरी पारी में नाबाद 47 रन की पारी खेलकर 10,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए, वह अपने 15वें स्थान पर बने हुए हैं।
 
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी में नंबर एक पर काबिज हैं। उनके बाद इंग्लैंड के जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन का नंबर आता है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में अली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर हैं, वह अपनी टीम के साथी बेन स्टोक्स से महज एक अंक पीछे हैं। अश्विन नंबर एक रैंकिंग के आल राउंडर हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूरोपियन लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बने संधू