Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जेम्स एंडरसन का यह ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट (वीडियो)

हमें फॉलो करें जेम्स एंडरसन का यह ओवर रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट (वीडियो)
, मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (20:47 IST)
पिछले साल 600 टेस्ट विकटें लेने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन के संन्यास पर समय समय पर अटकलें लगती रहती हैं। हालांकि इससे उनके प्रदर्शन में जरा भी कमी नहीं हुई है। वह अब भी उतने ही पैने हैं। भारत जैसी सपाट पिचों पर जहां दूसरे तेज गेंदबाज विकट को तरसते हैं वह अपनी कला से बल्लेबाज को छका चुके हैं। पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर को तो वह कई बार भारत दौरे पर आउट कर चुके हैं।
 
आज जेम्स एंडरसन को गेंद देर से मिली पर दुरुस्त मिली। उन्होंने अपने कप्तान को बताया कि अनुभव का कोई तोड़ नहीं है। अपने एक ओवर से ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए जीत सुनिश्चित कर दी। 
 
सत्ताइवां ओवर डालने के लिए रूट ने एंडरसन की तरफ गेंद उछाली और उन्होंने जल्द ही मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने तेजी से अंदर आती दूसरी ही गेंद पर 50 रन बना चुके शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। 
 
एक गेंद बाद एंडरसन ने रहाणे के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन अंपायर ने इसे ठुकरा दिया। इंग्लैंड ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन पैड से गेंद टकराते समय अंपायर कॉल आने के कारण वह बच गए।  हालांकि रहाणे इसका फायदा नहीं उठाए पाए और अगली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
इस ओवर से पहले यह लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो सकता है लेकिन इस ओवर के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को मानसिक झटका लगा और कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। इस ओवर के कुछ देर बाद इंग्लैंड की जीत के सामने सबसे बड़े बाधक ऋषभ पंत को भी उन्होंने रुट के हाथों कैच आउट करवाया। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी जितनी उम्दा, विकेट कीपिंग उतनी ही खराब