Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

41 साल के जेम्स एंडरसन ने किया कुछ ऐसा जो आज तक कोई तेज गेंदबाज न कर पाया

James Anderson ने जब डेब्यू किया था उनके साथ इस सीरीज में खेले खिलाड़ी शोएब बशीर और रेहान अहमद का जन्म भी नहीं हुआ था

Advertiesment
हमें फॉलो करें 41 साल के जेम्स एंडरसन ने किया कुछ ऐसा जो आज तक कोई तेज गेंदबाज न कर पाया

WD Sports Desk

, शनिवार, 9 मार्च 2024 (11:42 IST)
James Anderson 700th wicket IND vs ENG 5th Test : इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज और कुल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (Shane Warne) एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं जिन्होंने यह आंकड़ा पार किया है। एंडरसन 187 टेस्ट में 26.52 की औसत के साथ इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

अपना 187वां टेस्ट मैच खेल रहे 41 वर्षीय एंडरसन ने शनिवार को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को विकेट के पीछे कैच कराकर अपना 700वां विकेट हासिल किया।
इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में अपना 699वां विकेट हासिल किया था।

टेस्ट क्रिकेट में 600 से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में केवल दो तेज गेंदबाज शामिल हैं। इस सूची में एंडरसन के बाद उनके साथी खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) का नाम शामिल है। पिछले साल संन्यास लेने वाले ब्रॉड के नाम पर 604 विकेट दर्ज हैं।
 
सभी गेंदबाजों में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708 विकेट) का नंबर आता है। भारत के अनिल कुंबले (Anil Kumble) इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 132 टेस्ट मैच में 619 विकेट लिए हैं।
 
एंडरसन ने 2002 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने जब डेब्यू क्या था उनके साथ इस सीरीज में खेले खिलाड़ी शोएब बशीर (Shoaib Bashir) और रेहान अहमद (Rehan Ahmed) का जन्म भी नहीं हुआ था। उम्र बढ़ने के बावजूद उन्होंने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। एंडरसन ने इंग्लैंड की तरफ से 194 एकदिवसीय मैच और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी खेले हैं। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे करने के लिए केवल 13 विकेट की जरूरत है।  
टीएनटी स्पोर्ट्स पर 49 टेस्ट मैचों में एंडरसन की कप्तानी करने वाले सर एलिस्टर कुक (Sir Alastair Cook) ने कहा "यह एक शानदार उपलब्धि है,'' "उनकी बेहतर बनने और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट मैच जीतने की भूख अविश्वसनीय है
 
 
 
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टीवन फिन (Steven Finn) ने कहा: "हिमालय की तलहटी में, जेम्स एंडरसन टेस्ट मैच क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज के लिए दुर्गम शिखर पर पहुंच गए हैं। "तेज गेंदबाज के रूप में किसी ने भी 700 से अधिक टेस्ट विकेट नहीं लिए हैं। वह एक अद्भुत व्यक्ति और खिलाड़ी हैं और वह अभी भी आगे बढ़ रहे हैं।"
 
एंडरसन ने अपने 700 विकेटों में से 434 विकेट घरेलू मैदान पर लिए हैं, जबकि 266 विकेट विदेश में लिए हैं।
 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट (Ashes) में 117 विकेट लिए हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में भारतीय टीम ने 477 रन बनाए, युवाओं ने दिया कमाल का प्रदर्शन