Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेड़ियां तोड़कर क्रिकेट पिच पर उतरीं कश्मीर की महिला क्रिकेटर

हमें फॉलो करें बेड़ियां तोड़कर क्रिकेट पिच पर उतरीं कश्मीर की महिला क्रिकेटर
बारामूला। बुर्के और हिजाब पहनकर क्रिकेट की पिच पर अपने फन का जलवा दिखाने उतरी यहां की महिला क्रिकेटरों ने सिर्फ मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को ही नहीं बल्कि समाज और मजहब की कई बेड़ियों को भी चुनौती दी है।
 
बारामूला के सरकारी महिला कॉलेज की कप्तान इंशा उत्तरी कश्मीर के इस शहर में और घाटी में नई परिपाटियां कायम करने वाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं।
 
चौथे सेमिस्टर की छात्रा इंशा ने कहा, ‘बेखौफ आजाद रहना है मुझे।’ उसने ये अल्फाज आमिर खान के टाक शो ‘सत्यमेव जयते’ से लिए है। उसकी साथी खिलाड़ी भी इस राय से इत्तेफाक रखती है जो बुर्के और हिजाब में क्रिकेट खेलकर परंपरा और खेल के जुनून के बीच संतुलन बनाए हुए हैं।
 
प्रथम वर्ष की छात्रा राबिया हरफनमौला है और बारामूला में बुर्के में खेलती है जबकि श्रीनगर में हिजाब पहनकर मैदान पर उतरती हैं। एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी राबिया जमात-ए-इस्लामिया के दबदबे वाले बारामूला शहर की है। 
 
इंशा ने भी बुर्का पहनकर खेलना शुरू किया लेकिन लोगों ने इसकी काफी निंदा की। इससे डरे बिना वह हिजाब पहनकर खेलती है और बल्ला लेकर स्कूटी से कॉलेज जाती है।
 
उसने कहा, ‘यह सफर आसां नहीं था। जब मैं क्रिकेट का बल्ला लेकर मैदान पर उतरती तो लोग अब्बा से मेरी शिकायत करते। मेरे परिवार ने मेरा साथ दिया।’ उसके उर्दू के प्रोफेसर रहमतुल्लाह मीर ने उसका साथ दिया। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं उसका प्रदर्शन देखकर दंग रह गया और मैं चाहता था कि वह क्रिकेट में नाम कमाए। हमारे कॉलेज में हालांकि खेलों का बुनियादी ढांचा उतना अच्छा नहीं है। 
 
सोशल मीडिया पर मदद के लिए मुहिम चलाई गई लेकिन पुरुषों के दबदबे वाले समाज से प्रोत्साहन नहीं मिला। फिर हमने कॉलेज के प्रिंसिपल की मदद से टीम बनाई और यूनिवर्सिटी के भीतर ही प्रतिस्पर्धाएं खेली।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ख्यात क्रिकेटरों ने बापू और शास्त्री जी को किया याद