Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलना : बेहरेनडोर्फ

हमें फॉलो करें मेरा लक्ष्य ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलना : बेहरेनडोर्फ
, बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (15:06 IST)
गुवाहाटी। भारत के खिलाफ दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट की जीत के बाद 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं लेकिन उनका अंतिम लक्ष्य लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना है। बेहरेनडोर्फ ने ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट की जीत में 21 रन देकर 4 विकेट झटके और इसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ा पुरस्कार है और निश्चित रूप से सभी क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई टीम की हरे रंग की कैप पहनने का सपना संजोए होते हैं और मैं भी ऐसा ही करना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए सबकुछ कर रहा हूं। 
 
रांची में पदार्पण मैच में उन्होंने सिर्फ 1 ओवर फेंका था और इस तेज गेंदबाज ने बादलोंभरे मौसम का पूरा फायदा उठाते हुए भारत के शीर्ष 4 बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और मनीष पांडे को 15 गेंदों में आउट कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि सच कहूं तो यह अहसास अद्भुत है। रांची में 1 ओवर मिलना ही अच्छा था लेकिन इस मैच में 4 ओवरों में 4 विकेट झटकना और मैच जीतना तथा वो भी वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद बहुत विशेष रहा। बेहरेनडोर्फ ने कहा कि मैं सचमुच इस प्रदर्शन से काफी खुश था। कुछ गेंद पर बाउंड्री भी लगी, मुझे निश्चित रूप से ऐसी गेंदबाजी नहीं करनी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला, क्या बोले मुख्यमंत्री सोनोवाल...