Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता से वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर नाराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता से वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर नाराज
, रविवार, 25 अगस्त 2019 (17:45 IST)
नॉर्थ साउंड (एंटीगा)। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराशा व नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि चुनौतियों के सामने नहीं टिक पाना एक आम चीज बन गई है।
 
वेस्टइंडीज की टीम भारत के पहली पारी के 297 रनों के स्कोर के जवाब में विश्व चैंपियनशिप के शुरुआती टेस्ट मैच में 222 रनों पर सिमट गई थी।

होल्डर ने इस पर निराशा व्यक्त करते कहा कि मैं बहुत निराश हूं। यह हमारे बल्लेबाजों के लिए अब सामान्य चीज बन गई है। हमारे शीर्ष क्रम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जबकि मध्यक्रम और निचले क्रम ने काफी बेहतरीन काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि लड़के अच्छा कर रहे हैं, उनका प्रयास बेहतरीन है। यह पिच ऐसी नहीं है कि आप किसी टीम को सस्ते में समेट दो। हमें उम्मीद है कि हम भारत को जल्दी रोककर लक्ष्य का पीछा करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

8 साल की उम्र में पदक जीत रहा है निशानेबाजी का 'वंडरब्वॉय' दिव्यांश जोशी