आपको चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और जसप्रीत बुमराह की नो बॉल जरूर याद होगी। इस नो बॉल का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा था, लेकिन इस नो बॉल का फायदा उत्तरप्रदेश यातायात पुलिस उठा रही है। उत्तरप्रदेश पुलिस उस नो बॉल से लोगों में जागरूकता का काम कर रही है।
पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इसी नो बॉल ने मैच के रिजल्ट को बदलकर रख दिया था, क्योंकि इसी बॉल पर पाकिस्तान टीम की ओर से शानदार शतक लगाने वाले बल्लेबाज फखर जमान आउट हो गए थे और तब वे मात्र 3 रन पर खेल रहे थे।
लखनऊ सेंट्रल जोन के आईजी ए. सतीश गणेश ने अपने ट्विटर अकाउंट से जसप्रीत बुमराह की नो बॉल वाली तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करते हुए आईजीपी लखनऊ ने लिखा कि कभी-कभी लाइन क्रॉस करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ जाती है। ट्रैफिक क्रॉसिंग पर जेब्रा लाइन का सम्मान कीजिए। गणेश ने ट्वीट किया है वह तस्वीर सबसे पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया था। जागरूकता के लिए जयपुर पुलिस की इस अनोखी पहल की काफी सराहना की गई थी।