Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

11 महीने बाद बुमराह की शानदार वापसी, कप्तानी डेब्यू पर बनाया यह रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें 11 महीने बाद बुमराह की शानदार वापसी, कप्तानी डेब्यू पर बनाया यह रिकॉर्ड
, शनिवार, 19 अगस्त 2023 (12:28 IST)
INDvsIRE लंबे समय बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर दो रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 से बढत बना ली।

11 महीने बाद ओवर डालने उतरे जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए। उन्होंने कुल 4 ओवरों में 24 रन दिए । इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। दिलचस्प बात यह है कि जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तानी करने वाले कल भारत के 11वें कप्तान भी बने।
करीब एक साल बाद चोट के बाद टीम में लौटे बुमराह ने 24 रन देकर दो विकेट लिये जबकि पहला टी20 मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 32 रन देकर दो विकेट चटकाये। आयरलैंड ने आठवें नंबर के बल्लेबाज बैरी मैकार्थी के नाबाद अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 139 रन बनाये।

मैकार्थी ने 33 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आयरलैंड ने 11वें ओवर में छह विकेट 59 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद कुर्टिस कैम्फर (39) और मैकार्थी ने सातवें विकेट के लिये 57 रन की साझेदारी की।

मैकार्थी ने अपना पहला अर्धशतक अर्शदीप को आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया।जीत के लिये 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिये यशस्वी जायसवाल (23 गेंद में 24 रन) और रूतुराज गायकवाड़ (नाबाद 19) ने 6 . 2 ओवर में 46 रन जोड़े।क्रेग यंग ने हालांकि जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को पवेलियन भेजर भारत को दोहरे झटके दिये थे।
webdunia

बारिश रूकती नहीं देखकर अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार छह बजकर 15 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया। दूसरा टी20 रविवार को यहां खेला जायेगा।इससे पहले बुमराह ने पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (चार) को दूसरी ही गेंद पर बोल्ड किया जबकि लोरकान टकर (0) ने इसी ओवर में विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमाया।

चार ओवर के बाद बुमराह ने टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कृष्णा को गेंद सौंपी जिन्होंने हैरी टेक्टर (नौ) को पवेलियन भेजा। तिलक वर्मा ने उनका आसान कैच लपका।रवि बिश्नोई ने आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (11) को आउट किया । पावरप्ले में आयरलैंड के चार विकेट 27 रन पर गिर गए थे।

कृष्णा ने जॉर्ज डॉकरेल (तीन) को कवर पर रूतुराज गायकवाड़ के हाथों लपकवाया। कैम्फर ने आते ही रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया जबकि मार्क एडेयर(16) ने दो चौके लगाकर नौ ओवर में आयरलैंड को पांच विकेट पर 50 रन तक पहुंचाय।
बिश्नोई ने एडेयर को वीडियो रेफरल के बाद पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा। मैकार्थी ने 13वें ओवर में बिश्नोई को पारी का पहला छक्का लगाया।बुमराह को भी दूसरे स्पैल में कैम्फर ने छक्का जड़ा जबकि मैकार्थी ने कृष्णा की गेंद को नसीहत दी।बुमराह ने 19वां ओवर किफायती डाला लेकिन अर्शदीप ने आखिरी ओवर में 22 रन दे डाले।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

U-20 World Wrestling Championship : अंतिम पंघाल ने रचा इतिहास, भारत ने जीती टीम चैंपियनशिप