Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खुशखबरी! जसप्रीत बुमराह लौटेंगे दूसरे टी-20 में, संभालेंगे गेंदबाजी की नैया

Advertiesment
हमें फॉलो करें खुशखबरी! जसप्रीत बुमराह लौटेंगे दूसरे टी-20 में, संभालेंगे गेंदबाजी की नैया
, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (12:32 IST)
नागपुर: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस संबंधी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि ‘ चिंता की कोई बात नहीं है’ और यह तेज गेंदबाज पीठ की चोट से उबर कर मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थे। चोट से वापसी कर रहे इस गेंदबाज को टीम प्रबंधन ने थोड़ा और समय देने का फैसला किया था।बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले सूर्यकुमार से ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में जब बुमराह की फिटनेस और टी20 टीम में उमेश यादव को लेकर योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे किसी खिलाड़ी पर टीम की योजना को लेकर कोई जानकारी नहीं है। यह मेरा विभाग नहीं हैं। इस सवाल का जवाब फिजियो और टीम प्रबंधन दे सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में हालांकि माहौल अच्छा है और सभी खिलाड़ी फिट और दूसरे मैच के लिए तैयार हैं।’’
उन्होंने बुमराह के बारे में दोबारा पूछे जाने पर कहा, ‘‘ वह पूरी तरह से तैयार है, चिंता की कोई बात नहीं।’’

बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम 208 रन के लक्ष्य का बचाव करने में विफल रही थी। तेज गेंदबाजों ने 150 से अधिक रन लुटाये।सूर्यकुमार ने गेंदबाजों का बचाव करते हुए कहा, ‘‘ वास्तव में पिछले मैच के बाद हमने कोई चर्चा नहीं की लेकिन मैदान में ओस थी। आपको ऑस्ट्रेलिया को श्रेय देना होगा, वे आक्रामक क्रिकेट खेले।’

लंबे समय से खल रही है बुमराह की कमी

ऑस्ट्रेलिया से हुए मोहाली के पहले टी-20 के बाद भारतीय गेंदबाजों की कलई खुल गई। एशिया कप के बाद सवालों के घेरे में आई भारतीय गेंदबाजी तब तक नहीं सुधरेगी जब तक जसप्रीत बुमराह अंतिम ग्यारह में नहीं होंगे। कम से कम फैंस तो ऐसा ही मान रहे हैं।

पीठ की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलने वाले बुमराह को टी20 विश्व कप टीम के अलावा  आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दोनों श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को लेकर चिंतित है जिसमें ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल है। उन्होंने जो पिछले 14 ओवर किए हैं उनमें 150 रन लुटाए हैं।
webdunia
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार डेथ ओवरों में नहीं चल पा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में गेंद संभाली लेकिन इन तीन ओवरों में उन्होंने 49 रन लुटाए। ऐसी परिस्थितियों में भारत के लिए बुमराह का फिट होना एक बेहद अच्छी खबर है।

खेलने और ना खेलने के भी हैं नुकसान

जसप्रीत बुमराह के खेलने और ना खेलने पर टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर वह जल्द मैदान पर उतर जाते हैं तो चोट वापस से उबर सकती है। वहीं अगर वह सीधे टी-20 विश्वकप में गेंदबाजी करने उतरते हैं तो वह ही हाल हो सकता है जो कल हर्षल पटेल का हुआ।

बुमराह इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद से ही बाहर हैं क्योंकि वह पीठ की पुरानी चोट से उबर रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमाल! 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में एक भी विकेट नहीं गंवाया पाक सलामी बल्लेबाजों ने