Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

32 विकेट (Video) लेने वाले मैन ऑफ द सीरीज बुमराह अगर फिट होते तो तोड़ देते हरभजन का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें 32 विकेट (Video) लेने वाले मैन ऑफ द सीरीज बुमराह अगर फिट होते तो तोड़ देते हरभजन का रिकॉर्ड

WD Sports Desk

, सोमवार, 6 जनवरी 2025 (17:19 IST)
बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाने के लिए जसप्रीत बुमराह को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।उन्होंने संयुक्त रूप से किसी भी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले साल 2001 में हरभजन सिंह ने भी 32 विकेट लिए थे हालांकि वह 3 टेस्ट मैचों की सीरीज थी।पीठ की जकड़न से पीड़ित जसप्रीत बुमराह ‘श्रृंखला के सबसे अनुकूल विकेट’ पर गेंदबाजी करने से चूक गए नहीं तो हरभजन सिंह का यह रिकॉर्ड टूट जाता।

बुमराह पांचवे टेस्ट तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं कर सके जब भारत को गेंदबाजी की मददगार पिच पर 162 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव करना था।ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 27 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली।
उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है लेकिन कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना होता है। आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। निराशाजनक, शायद श्रृंखला के सबसे अच्छे विकेट पर गेंदबाजी करने से चूक गया।’’उन्होंने कहा,‘‘पहली पारी में अपने दूसरे स्पैल के दौरान थोड़ी असहजता महसूस हुई और मुझे इस पर ध्यान देना पड़ा।’’

सुबह हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर बुमराह ने कहा, ‘‘आज सुबह की बातचीत इसी बारे में थी, विश्वास रखने और जज्बा दिखाने के बारे में। बहुत सारे अगर-मगर, पूरी श्रृंखला में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हम आज भी मुकाबले में थे, ऐसा नहीं कि हम इससे बाहर थे, टेस्ट क्रिकेट ऐसे ही चलता है।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘लंबे समय तक खेल में बने रहना, दबाव बनाना, दबाव को झेलना और स्थिति के हिसाब से खेलना सभी कुछ महत्वपूर्ण हैं। आपको परिस्थितियों के हिसाब से ढलना होता है और ये सीख हमें भविष्य में मदद करेगी।’’

बुमराह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नितीश रेड्डी और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ियों को भविष्य में मदद करेगा।उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (युवा खिलाड़ियों ने) बहुत अनुभव प्राप्त किया है, वे आगे और बेहतर होते जाएंगे। हमने दिखाया है कि हमारे खिलाड़ियों के समूह में बहुत प्रतिभा है।’’
webdunia

बुमराह ने कहा, ‘‘बहुत से युवा खिलाड़ी उत्सुक हैं, वे निराश हैं कि हम जीत नहीं पाए लेकिन वे इस अनुभव से सीख लेंगे। यह एक शानदार श्रृंखला थी, ऑस्ट्रेलिया को बधाई। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।’’

श्रृंखला में 446 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे ट्रेविस हेड ने बुमराह की प्रशंसा की।हेड ने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, उनका दौरा शानदार रहा। यह टेस्ट क्रिकेट में मैंने जो देखा है उनमें सबसे अच्छा व्यक्तिगत प्रदर्शन है।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की