Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जय शाह को बड़ा झटका, अध्यक्ष पद की कुर्सी छीन ली इस व्यक्ति ने

शम्मी सिल्वा ने जय शाह की जगह एशियाई क्रिकेट परिषद अध्यक्ष पद संभाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जय शाह को बड़ा झटका, अध्यक्ष पद की कुर्सी छीन ली इस व्यक्ति ने

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 6 दिसंबर 2024 (18:35 IST)
श्रीलंका के शम्मी सिल्वा ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष का पद संभाल लिया है। उन्होंने भारत के जय शाह का स्थान लिया है, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष बने हैं।

शाह ने एसीसी अध्यक्ष के रूप में तीन कार्यकाल के बाद पद खाली कर दिया था।यह एसीसी में सिल्वा की पहली भूमिका नहीं होगी। वह पहले इस संस्था की वित्त और विपणन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं।
सिल्वा ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘एशियाई क्रिकेट परिषद का नेतृत्व करना एक बड़ा सम्मान है। क्रिकेट एशिया की धड़कन है और मैं खेल को ऊपर उठाने, उभरती प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने और हम सभी को एकजुट बनाए रखने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुलाबी गेंद से दूधिया रोशनी में सिर्फ जसप्रीत बुमराह को मिला उस्मान ख्वाजा का एकमात्र विकेट