राजकोट। तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (56 रन देकर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में बुधवार को यहां पहली पारी में बढ़त हासिल करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।
विदर्भ ने सौराष्ट्र के पहली पारी के 356 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 280 रन बनाए हैं। वह अभी सौराष्ट्र से 76 रन पीछे है जबकि उसका केवल एक विकेट बचा है।
विदर्भ के अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर (98) केवल दो रन से लगातार तीसरे शतक से चूक गए। उनादकट ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर सौराष्ट्र को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। जाफर के अलावा मोहित काले (66) ने भी अर्धशतक जमाया।
सौराष्ट्र अगर पहली पारी में बढ़त हासिल करता है और यह मैच ड्रॉ छूटता है तो उसे तीन अंक मिल जाएंगे, जिससे उसकी क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। सौराष्ट्र के अभी 26 जबकि विदर्भ के 28 अंक हैं।