Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs SL 3rd ODI : वॉशिंगटन की सुंदर बालिंग पर भारी वेंडरसे का वंडर

वेबदुनिया के लिए कोलंबो से डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी की विशेष कवरेज

हमें फॉलो करें IND vs SL 3rd ODI : वॉशिंगटन की सुंदर बालिंग पर भारी वेंडरसे का वंडर
webdunia

डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (12:18 IST)
IND vs SL 2nd ODI Match : पहला मैच टाई होने के बाद दबाव में उतरी टीम इंडिया ने एक बार फिर महत्वपूर्ण टॉस हारा। फिरकी गेंदबाजों को मदद दे रही पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने सावधानी से बैटिंग करते हुए 240 रनों  का अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया। भारतीय स्पिनर्स ने वॉशिंगटन सुंदर की अगुवाई में बालिंग में बढ़िया प्रदर्शन किया।


गुरु गौतम शायद टीम में हरफनमौला खिलाड़ियों की फौज तैयार करने का मन बना चुके हैं। शायद इसी को देखते हुए आज कप्तान रोहित शर्मा ने भी धीमे विकेट पर कुछ ओवर्स किए। आज अपेक्षाकृत कमजोर विकेटकीपिंग के चलते रोहित एक बार गुस्से में बॉल पटकते नजर आए। 


webdunia

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान शर्मा ने एक बार फिर से धमाकेदार शुरुआत कर बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन उनके आउट होते ही एक एक करके भारतीय दिग्गज धाराशाई होते चले गए और मैच हमारे हाथ से निकल गया। विशेषज्ञ बल्लेबाज विराट, श्रेयस, शिवम दुबे और विकेटकीपर के एल राहुल सभी असहज नजर आए। जबकि मूल रूप से गेंदबाज अक्षर पटेल ने औसत रूप से बल्लेबाजी में बेहतर और आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन करते हुए अकेले किला लड़ाने की कोशिश की।
webdunia
टी ट्वेंटी की चैंपियन टीम की, फिफ्टी फिफ्टी फॉर्मेट में ऐसी स्थिति की समीक्षा बेहद आवश्यक है। शायद राइट लेफ्ट के कॉम्बिनेशन को बनाए रखने के लिए बल्लेबाजी क्रम में किए जा रहे प्रयोगों को, बल्लेबाजी की विशेषज्ञता के ऊपर रखना कितना सही है? यह क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच एक गंभीर चर्चा का विषय होना चाहिए। एक ओर हरफनमौला तराशने में जुटी टीम इंडिया बल्लेबाजी में केवल रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निर्भर होती दिख तरह है जो कि बड़ी चिंता का विषय है।






इस बीच कई भारतीय फैंस जो टीम इंडिया के खिलाड़ियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं, वे तथाकथित रूप से कहते सुनाई दिए कि क्रिकेट मैच सीरीज के दौरान खिलाड़ियों के नशा करने पर बैन लगाना चाहिए और अनुशासित दिनचर्या का पालन करना चाहिए। मैच तो अच्छा खेल के ही जीता जा सकता है ना की स्टारडम के आधार पर। 

 
संडे के चलते आज बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए। भारतीय स्पॉन्सर्स ने हिंदी गानों की धुन से पूरा स्टेडियम संगीतमय बना रखा था। श्रीलंकाई समर्थकों में आज गजब का जोश दिखाई दे रहा था और उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन करके उन्हें जीत का उपहार दिया।
 
 
हां एक और महत्वपूर्ण बात, श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम की प्रशासनिक सजगता और फूड स्टॉल लगा रहे व्यापारियों की नैतिकता की तारीफ बनती हैं।दर्शकों को खाने की वस्तुएं, उस पर छपे हुए दामों पर ही मिल रही थी। आमतौर पर भारत में हो रहे मैचों के दौरान खाने पीने की वस्तुओं 5 से 10 गुने दामों पर खरीदना दर्शकों की विवशता होती है।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs SL 2nd ODI : दूसरे वन-डे में भारत की शर्मनाक हार, श्रीलंका ने 32 रनों से जीता मैच