Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

INDvsENG सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज बने जो रूट, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें Joe Root
, गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (17:17 IST)
INDvsENG भारत बनाम इंग्लैंड के हैदराबाद में चल रहे पहले टेस्ट में जो रूट ने भले ही सिर्फ 29 रनों की पारी खेली हो लेकिन इस पारी से वह भारत बनाम इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में सर्वाकालिक रूप से सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 51 की औसत से 7 शतकों की मदद से 2535 रन बनाए हैं। आज जो रूट ने भारत के खिलाफ यह आंकड़ा पार किया और उन्होंने आउट होने के बाद 2555 रन बना लिए। जो रूट अब तक भारत के खिलाफ 62 की स्ट्राइक रेट के साथ 9  टेस्ट शतक जड़ चुके हैं।

साल 2021 में जो रूट ने भारत के खिलाफ चेन्नई में पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक जड़ दिया था। यह टेस्ट जो रूट का 100वां टेस्ट भी था। इसके बाद जब भारत इंग्लैंड के दौरे पर आयी तो लगातार 3 शतक लगाए थे।

 जो रूट को भारत के खिलाफ खेलना खासा भाता है। वह अगर इस सीरीज में 1 शतक और लगा देते हैं तो वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन जाएंगे। हालांकि उनका फॉर्म अभी साथ नहीं दे रहा और भारत की घूमती हुई पिच पर शतक दूर की कौड़ी नजर आ रहा है, पहले वह 50 के आंकड़े को देखेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरज चोपड़ा के इस सुझाव को अपना लिया तो एथलेटिक्स में झंडे गाड़ेगा भारत