Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ICC टेस्ट रैंकिग में रूट चौथे स्थान पर फिसले, कोहली से कम हुआ फासला

हमें फॉलो करें ICC टेस्ट रैंकिग में रूट चौथे स्थान पर फिसले, कोहली से कम हुआ फासला
, बुधवार, 17 फ़रवरी 2021 (22:18 IST)
दूसरे टेस्ट में अर्धशतक तक ना पहुंच पाने के कारण इंग्लैंड के कप्तान और बल्लेबाज जो रुट को आईसीसी टेस्ट रैंकिग में एक स्थान का नुकसान सहना पड़ा है। हालांकि अभी भी वह भारत के कप्तान विराट कोहली से आगे हैं।
 
बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ का पहला और दूसरा स्थान बना हुआ है। पहले टेस्ट के बाद तीसरे नंबर पर पहुंचे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब एक स्थान गिर कर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने फिर से तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। 
 
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पांचवें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा आठवें स्थान पर हैं। विराट कोहली की रैंक तो पांचवी ही है लेकिन दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने के बावजूद उनके 14 अंक कम हुए हैं क्योंकि पहली पारी में वह शून्य पर आउट हुए थे।
 
गौरतलब है कि रुट ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 40 रन बनाये थे। इंग्लैंड के कप्तान ने दो स्थान की छलांग लगाई और भारतीय कप्तान विराट तथा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए थे। 
 
वहीं  टेस्ट शतक से एक साल से भी ज्यादा की दूरी विराट को लगातार टेस्ट रैंकिंग में नीचे ढकेल रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के फैब फोर में शुमार है लेकिन इस लिस्ट में अब वह सबसे नीचे हो चुके हैं। भला हो बाबर आजम से वह 100 से ज्यादा अंक आगे थे और आजम का द. अफ्रीका दौरा फीका गया नहीं तो वो भी विराट से रैंकिंग में आगे जा सकते थे। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरदार पटेल स्टेडियम में एलईडी लाइट से एक दम साफ दिखेगी गुलाबी गेंद