श्रीनगर। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के एक प्रोमोशनल वीडियो में अद्भुत आतिथ्य भाव और पर्यटन स्थलों के लिए लोगों से घाटी का दौरा करने का आग्रह किया है।
इस सर्दी में गुलमर्ग में फिल्माए गए 72 सेकंड के वीडियो में रोड्स ने कहा कि कश्मीर का यह मेरा तीसरा और सबसे लंबा दौरा है। स्थानीय आतिथ्य और कई तरह की गतिविधियों से प्रभावित रोड्स एक बार फिर से घाटी के दौरे की योजना बना रहे हैं। रोड्स आईपीएल की मुंबई इंडियन्स टीम से संबद्ध हैं। (भाषा)