Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेरे लिए ट्रंपकार्ड, जोस बटलर ने इस खिलाड़ी को बताया भारत के खिलाफ सबसे अहम

Advertiesment
हमें फॉलो करें india vs england 3rd t20 hindi news

WD Sports Desk

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (13:37 IST)
India vs England 3rd T20 :  इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) का मानना है कि उनकी टी20 टीम में लेग स्पिनर आदिल रशीद (Adil Rashid) सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जिन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
 
रशीद की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने तीसरा टी20 जीतकर श्रृंखला में वापसी की। उन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। चेन्नई में दूसरे टी20 में भी उनका इकॉनॉमी रेट चार रन प्रति ओवर से कम था।
 
भारत को 26 रन से हराने के बाद बटलर ने कहा ,‘‘वह हमारे लिए सबसे अहम खिलाड़ी है और उसके प्रदर्शन में लगातार निखार आ रहा है। उसके पास काफी विविधता है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ एक कप्तान के लिए वह ट्रंपकार्ड से कम नहीं है। पिछले दोनों मैचों में उसने शानदार प्रदर्शन किया है।’’
श्रृंखला में अभी भी 1 . 2 से पीछे होने के बावजूद बटलर ने कहा कि उनकी टीम सही दिशा में जा रही है।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं। लिवी (पांच छक्के लगाने वाले लिविंगस्टोन) ने जबर्दस्त छक्के लगाए। उसके अलावा रश (रशीद) और वुडी (मार्क वुड) को भी श्रेय जाता है जिन्होंने आखिरी विकेट के लिए 20 रन जोड़े । मुझे पता था कि 170 का स्कोर अच्छा है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ हम इसी शैली में आगे खेलते रहेंगे। गेंद और बल्ले दोनों से आक्रामक प्रदर्शन करेंगे।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

13 साल बाद रणजी मैच खेलने को तैयार कोहली, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच