Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बटलर का ऐलान, 'टेस्ट जंग' में नहीं दिखेगी आईपीएल की 'दोस्ती'

हमें फॉलो करें बटलर का ऐलान, 'टेस्ट जंग' में नहीं दिखेगी आईपीएल की 'दोस्ती'
, सोमवार, 30 जुलाई 2018 (19:14 IST)
लंदन। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय टीम को आगाह किया है कि एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ आईपीएल की अपनी दोस्ती को भूल जाएं।
 

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में मोईन अली और क्रिस वोक्स के कप्तान थे। बटलर इस साल के आईपीएल में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स टीम में खेले थे।
 
बटलर ने कहा कि आईपीएल में गुजारे गए समय में भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों के बीच संबंधों में काफी सुधार देखने को मिला था और मैदान में वे एक-दूसरे को ज्यादा जानने लगे हैं, लेकिन जैसे ही पहला टेस्ट शुरू होगा यह स्थिति बदल जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि आईपीएल में मैं भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ खेला था। स्वाभाविक है कि मैदान पर आपकी उनके साथ दोस्ती हो जाती है लेकिन जब आप 2 देशों के मुकाबले में खेलते हैं तो फिर यह दोस्ती नहीं रह जाती और मुकाबला प्रतिस्पर्धात्मक हो जाता है। क्रिकेट में यही सबसे दिलचस्प बात है।
 
बटलर ने साथ ही कहा कि मोईन आरसीबी में विराट और युजवेन्द्र चहल के साथ खेले थे। मैं भी मुंबई में हार्दिक पांड्या के साथ खेल चुका हूं। ऐसे में हम खिलाड़ियों के बीच बातचीत आसान हो जाती है। लेकिन मुझे विश्वास है कि टेस्ट सीरीज में दोस्ती जैसी बात नहीं रहेगी और मुकाबला कड़ा होगा।
 
इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि मैंने आईपीएल में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग और अभ्यास करते हुए देखकर बहुत कुछ सीखा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली हैं लेकिन उन्हें शीर्ष पर पहुंचने की मेहनत करते हुए देखना एक अलग अहसास है, जैसा डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रणय, समीर और पांच भारतीय जोड़ियां दूसरे दौर में