सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी के अगुआ जोश हेजलवुड ने कहा कि इस साल होने वाली एशेज श्रृंखला के बेहद व्यस्त कार्यक्रम के कारण प्रत्येक तेज गेंदबाज के लिए हर टेस्ट मैच में खेलना असंभव होगा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को एकदिवसीय विश्व कप के तुरंत बाद जो रूट की अगुवाई वाले इंग्लेंड के खिलाफ सात सप्ताह से भी कम समय में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं। हेजलवुड ने कहा कि इसका मतलब है कि मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और उनके प्रत्येक टेस्ट मैच में खेलने की संभावना बेहद कम है।
हेजलवुड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा, आखिरी चार टेस्ट मैच लगातार हैं। मुझे लगता है कि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए इतने कड़े कार्यक्रम में सभी पांच टेस्ट मैचों में खेलना असंभव होगा।