JP Duminy Fielding Ireland vs South Africa : आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई जिसका आखिरी मैच आयरलैंड ने 69 रनों से जीता, इस मैच में साउथ अफ्रीका के बैटिंग कोच जेपी डुमिनी को मैच के बीच फील्डिंग करते देखा गया जो फैंस को आश्चर्यजनक लगा, कुछ ने सवाल भी उठाए कि एक कोच भला कैसे इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग कर सकता है,
क्या ये ICC के नियमों का उल्लंघन नहीं?
दरअसल यह बात है पहली पारी के आखिरी ओवर की, इस मैच में कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण पहले ही साउथ अफ्रीका के पास सिर्फ 13 खिलाड़ी थे। अबू धाबी में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धुप के कारण खिलाड़ियों को हाइड्रेट होने के लिए बार बार ब्रेक लेना पड़ रहा था। कुछ को मैदान भी छोड़ना पड़ा, ऐसे में फील्डर की कमी के चलते 5 साल पहले संन्यास ले चुके 40 वर्षीय जेपी डुमिनी को सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में उतारा गया, इस दौरान उन्होंने डाइव लगाकर फील्डिंग भी की।
क्या साउथ अफ्रीका ने किया ICC नियमों का उल्लंघन?
नहीं, ICC के नियमों के अनुसार इंटरनेशनल मैच में भी अगर अतिरिक्त फील्डर की कमी होती है तो एक टीम कोचिंग स्टाफ के सदस्य को सब्सीट्यूट फील्डर के रूप में भेज सकती है।
मैच में क्या हुआ?
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 284 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने 92 गेंदों पर 88 रन बनाए। आयरिश सलामी बल्लेबाजों ने 23.2 ओवर में 101 रनों की मजबूत साझेदारी की, दूसरे एन्ड से स्टर्लिंग को हैरी टेक्टर का अच्छा समर्थन मिला, जिन्होंने अर्धशतक बनाया, एंडी बालबर्नी (45) और कर्टिस कैंपर (34) ने भी अहम योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 46.1 ओवर में 215 रन ही बना सकी, जैसन स्मिथ ने 91 रन बनाए लेकिन टीम जीतने में नाकामयाब रही हालांकि साउथ अफ्रीका ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम की
जेपी डुमिनी का क्रिकेट करियर
जेपी डुमिनी ने 2004 में डेब्यू किया था। 46 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2103 रन बनाए और 42 विकेट भी लिए, 199 वनडे में उन्होंने 5117 रन बनाए और 69 विकेट लिए, 81 टी20 मैचों में उन्होंने 1532 बनाए और 21 विकेट लिए। 2019 में उन्होंने संन्यास लिया और 2023 में उन्हें साउथ अफ्रीकी टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया गया।