Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कबीर खान ने कहा, 1983 विश्व कप जीत से अब भी मुग्ध हूं

Advertiesment
हमें फॉलो करें कबीर खान ने कहा, 1983 विश्व कप जीत से अब भी मुग्ध हूं
मुंबई , रविवार, 30 जुलाई 2017 (14:32 IST)
मुंबई। निर्देशक कबीर खान का कहना है कि वे वर्ष 1983 क्रिकेट विश्व कप में हुई भारत की जीत से मुग्ध हैं। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इस विषय पर फिल्म बनाने की उनकी कोई योजना है क्या? तो इस बारे में वे चुप्पी साधे रहे।
 
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मानटेना की सह स्वामित्व वाली फैंटम फिल्म्स की क्रिकेट की उस ऐतिहासिक जीत पर फिल्म बनाने की योजना है जिसके निर्देशन का जिम्मा कबीर को सौंपा जा सकता है।
 
कबीर ने बताया कि जब सब चीजें साथ आ जाएंगी तो हम आधिकारिक घोषणा करेंगे, लेकिन यह कुछ ऐसा रहा है जिसे लेकर मैं मुग्ध रहा हूं। वर्ष 1983 का विश्व कप टर्निंग प्वाइंट था। आज इस देश में क्रिकेट उसी (विश्व कप जीत) के कारण है। 
 
उन्होंने कहा कि हमने आधिकारिक रूप से कुछ भी घोषणा नहीं की है। जब आप एक फिल्म बनाने जाते हैं तो बहुत सारी चीजें हैं, मसलन तारीख (अभिनेताओं की), विचार आदि जो बदल जाते हैं। हम वास्तव में जब काम शुरू करते हैं तो हम हमेशा तीन विचारों पर काम करते हैं। 
 
कबीर ने अब तक एक्शन-जासूसी-थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन किया है और अगर वे 1983 की विश्व कप जीत पर फिल्म बनाते हैं तो यह उनकी खेल पर आधारित पहली फिल्म होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला क्रिकेट टीम से बोले मोदी, आपने 125 करोड़ लोगों का दिल जीता