Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रबाडा की दमदार गेंदबाजी से जीता द.अफ्रीका, सीरीज बराबर

Advertiesment
हमें फॉलो करें रबाडा की दमदार गेंदबाजी से जीता द.अफ्रीका, सीरीज बराबर
, सोमवार, 12 मार्च 2018 (19:23 IST)
पोर्ट एलिजाबेथ। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आरोपों का सामना कर रहे कैगिसो रबाडा के मैच में 11 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे ही दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से जीत अपने नाम कर ली।


खिलाड़ियों के बीच खासे वाद-विवाद को लेकर चर्चा में बनी हुई चार टेस्टों की मौजूदा सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। तेज गेंदबाज रबाडा दक्षिण अफ्रीका के लिए जीत के हीरो रहे लेकिन वह मैदान पर अपने व्यवहार के कारण आईसीसी के नियम उल्लंघन आरोपों का सामना कर रहे हैं।

रबाडा ने पहली पारी में 96 रन पर पांच विकेट और दूसरी पारी में 54 रन पर छह विकेट निकाले और कुल 11 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया से मिले आसान 101 रन के लक्ष्य का सामना कर रही दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 22.5 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली।
webdunia

ओपनर एडेन मारक्रम ने 21, हाशिम अमला ने 27 रन और एबी डीविलियर्स ने जीत के लिए 28 रन का योगदान दिया जबकि थियुनिस डी ब्रुएन 15 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर नाथन लियोन ने 44 रन पर दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को एक एक विकेट मिला।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी को पांच विकेट पर 180 रन से आगे शुरू किया। उस समय मिशेल मार्श 39 रन और टिम पेन पांच रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने पारियों को आगे बढ़ाया लेकिन मार्श को रबाडा ने उनके अर्धशतक से पांच रन दूर 45 के स्कोर पर बोल्ड कर सुबह जल्द ही छठा विकेट दिला दिया।

मार्श ने 125 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। हालांकि पेन एक छोर पर टिके रहे और 50 गेंदों में दो चौके लगाकर उन्होंने 28 रन जोड़े और नाबाद क्रीज से लौटे। लेकिन दूसरे छोर पर विकेट पतन जारी रहा और ऑस्ट्रेलिया ने अपने बाकी पांच विकेट 53 रन के अंतर पर ही गंवा दिए। पैट कमिंस (5) और मिशेल स्टार्क (1) को भी रबाडा ने अपना शिकार बनाया।

नाथन लियोन (5) को लुंगी एनगिदी की गेंद पर क्विंटन डी काक ने विकेट के पीछे लपका। वहीं जोश हेजलवुड (17) को केशव महाराज की गेंद पर एनगिदी ने लपका और ऑस्ट्रेलियाई पारी को 79 ओवरों में 239 रन पर समेट दिया। इसके बाद घरेलू टीम ने 101 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया और लंच तक एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बनाए।

डीन एल्गर (5) को लियोन ने लंच से पहले अपनी गेंद पर लपका। मारक्रम ने 28 गेंदों में तीन चौके लगाकर 21 रन की अच्छी शुरुआत दिलाई। हेजलवुड ने उन्हें कप्तान स्टीवन स्मिथ के हाथों लपक कर दूसरा विकेट निकाला।

इसके बाद अमला और एबी ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की मैच विजयी पारी खेली जबकि फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 2) और ब्रुएन (नाबाद 15) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 21 रन की अविजित साझेदारी खेली और टीम को जीत दिला दी।

ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच डरबन में 118 रन से जीता था। आखिरी दो मैच दोनों टीमों के बीच केपटाउन और जोहानसबर्ग में खेले जाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया से 8 विकेट से हारीं भारतीय महिलाएं