Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता बनने के बाद कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता बनने के बाद कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया
, बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (12:56 IST)
कराची:पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के बाद मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
कामरान ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक बार कोचिंग में जाने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हो।’’
 
पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 देशों के लिए टेस्ट शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने गैरी बैलेंस, पहले इंग्लैंड तो अब हैं जिम्बाब्वे टीम में