BANvsNZ बंगलादेश बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में आज दूसरे दिन शोरफुल इस्लाम 13 रन और ताइजुल इस्लाम आठ रन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन साउदी ने मैच की पहली ही गेंद पर शोरफुल को पगबाधा कर बंगलादेश को कल के ही 310 के स्कोर पर समेट दिया।
इसके बाद न्यूजीलैंड टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम 21 रन और डेवन कॉन्वे 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद केन विलियमसन ने टीम की पारी को संभाला और शतक जड़ा। विलियमसन ने 205 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाये। हालांकि दूसरे छोर से बल्लेबाज लगातार आउट होते गये।
ग्लेन फिलिप्स ने 62 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, लेकिन अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 54 गेंदों पर 41 रन बनाए। टॉम लेथम 21 रन, ड्वेन कॉनवे 12 रन, हेनरी निकोल्स19 रन और टॉम ब्लंडल छह रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
बंगलादेश की ओर से तैजुअल इस्लाम ने 30 ओवर में 89 रन देकर चार विकेट लिये। इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम, मेंहदी हसन मिराज, नइम हसन और मोमिनल हक को 1-1 विकेट मिला।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड आठ विकेट खोकर 266 रन बना लिये। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी के आधार पर अभी बंगलादेश से 44 रन पीछे है।(एजेंसी)