Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर टी-20 मैच का 8 करोड़ रुपए का बीमा

हमें फॉलो करें कानपुर टी-20 मैच का 8 करोड़ रुपए का बीमा
कानपुर , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (14:58 IST)
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 क्रिकेट मैच की उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ ने 8 करो़ड़ का बीमा कराया है।
 
यूपीसीए ने ग्रीनपार्क स्टेडियम के किराए के रूप में 15 लाख रुपए उत्तरप्रदेश शासन को जमा करा दिए हैं, वहीं दूसरी ओर मैच की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं तथा सुरक्षा के लिए ग्रीनपार्क के अंदर और बाहर 42 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है।
 
यूपीसीए के निदेशक (डायरेक्टर) एसके अग्रवाल ने बताया कि ग्रीनपार्क में 26 जनवरी को होने वाले मैच का बीमा 8 करोड़ रुपए का बीमा कराया गया है। यह बीमा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से कराया गया है तथा यूपीसीए द्वारा 5 लाख रुपए का प्रीमियम भी बीमा कंपनी को सौंप दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि किसी कारण से मैच निरस्त होता है तो बीमा कंपनी यूपीसीए को 5 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी। उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क में मैच के किराए के रूप में यूपीसीए ने 15 लाख रुपए का भुगतान उत्तरप्रदेश शासन को कर दिया है। चूंकि ग्रीनपार्क को यूपीसीए ने उत्तरप्रदेश शासन से पट्टे पर लिया है इसलिए हर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के पहले उत्तरप्रदेश शासन को मैच का किराया देना होता है।
 
वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने मैच के दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम से होटल तक के करीब आधे किलोमीटर के रास्ते को 17 जोनों में बांटा है और हर जोन में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मैच के दौरान दर्शकों की सुरक्षा को सुनिश्चित कराने के लिए 42 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो स्टेडियम और उसके आसपास की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इनका कंट्रोल रूम स्टेडियम के अंदर वीआईपी पैवेलियन बॉक्स में बनाया गया है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमेंटेटर को महंगी पड़ी गुरिल्ला से वीनस की तुलना