ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कानपुर टी-20 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kanpur Twenty20 cricket match
, सोमवार, 9 जनवरी 2017 (16:28 IST)
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां ग्रीनपार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले पहले  ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है जिसमें सबसे  महंगा टिकट वीआईपी पैवेलियन का 6,000 रुपए का है जबकि सबसे सस्ता टिकट ई पब्लिक  गैलरी का 200 रुपए का होगा। स्टूडेंट गैलरी का टिकट भी 200 रुपए का रखा गया है।
उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के सीईओ ललित खन्ना ने बताया कि सोमवार से टी-20 मैच  की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। सभी टिकट 'बुक माय शो' के जरिए ही बुक हो सकेंगे।  वीआईपी पैवेलियन की 2,600 सीटों के लिए प्रत्येक टिकट 6,000 रुपए की होगी जबकि  पैवेलियन बालकनी की 1525 सीटों का प्रत्येक टिकट 5,000 रुपए का होगा। 
 
अन्य पैवेलियन  के टिकटों की कीमत 4,000, 2,500 और 1,500 रुपए रखी गई है। सबसे सस्ते टिकट ई  पब्लिक के 200 रुपए में उपलब्ध हैं जिनकी संख्या 2,000 है। इसके अलावा छात्रों के लिए भी  बी स्टूडेंट पैवेलियन का टिकट 200 रुपए रखा गया है। इस गैलरी की क्षमता भी 2,000 सीटों  की है।
 
उन्होंने बताया कि ग्रीनपार्क स्टेडियम की क्षमता 39,400 सीटों की है लेकिन बालकनी में कुछ  निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए फिलहाल क्षमता केवल 25,711 सीटों की रह गई है। यह  ग्रीनपार्क पर पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। इससे पहले यहां पिछले साल आईपीएल के 2 मैचों का आयोजन हो चुका है।
 
खन्ना के मुताबिक, मैच की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होटलों में टीमों के लिए कमरे बुक किए जा चुके हैं और जिला तथा पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर बैठक हो चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को हराना चुनौती होगा : इयोन मोर्गन