Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विराट पर ही निर्भर नहीं है टीम : कपिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें विराट पर ही निर्भर नहीं है टीम : कपिल
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (14:35 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का कहना है कि टीम इंडिया केवल कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी पर निर्भर नहीं है और टीम के अन्य खिलाड़ी भी इसकी सफलता में पूरा योगदान दे रहे हैं।
 
कपिल ने गुरुवार को यहां मैडम तुसाद संग्रहालय के लिए अपने मोम के पुतले का अनावरण करने के बाद कहा कि आपने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा और निर्णायक टेस्ट देखा होगा। इसमें विराट अपनी चोट के कारण नहीं खेले थे और भारत ने यह मैच जीतकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था इसलिए मेरा मानना है कि भारतीय टीम पूरी तरह विराट की बल्लेबाजी पर निर्भर नहीं है।
 
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि विराट टीम के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन टीम के अन्य खिलाड़ी भी भारत की लगातार सफलताओं में बराबर योगदान दे रहे हैं। आप पिछले कुछ वर्षों में भारत की सफलताओं को देखिए तो इसमें टीम का समन्वित योगदान रहा है।
 
इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिताब बचाने की उम्मीदों पर कपिल ने कहा कि हमारे पास एक अच्छी टीम है, एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है और अच्छा बल्लेबाजी क्रम है। लेकिन कोई टूर्नामेंट जीतने के लिए सभी को मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जब आप इकाई के रूप में प्रदर्शन करेंगे तभी खिताब जीत पाएंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का नया प्लान, आईपीएल में नहीं दिखेंगे स्मिथ, वॉर्नर...