Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिलदेव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति करेगी भारतीय कोच का चयन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कपिलदेव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति करेगी भारतीय कोच का चयन
, बुधवार, 17 जुलाई 2019 (21:15 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति (सीओए) ने अगले राष्ट्रीय कोच के चयन का जिम्मा कपिलदेव की अगुवाई वाली तदर्थ समिति को सौंपा है और इस फैसले से उच्चतम न्यायालय से नियुक्त पैनल में मतभेद हो सकते हैं।
 
तदर्थ समिति में पूर्व भारतीय कप्तान कपिलदेव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हैं और उन्होंने इससे पहले दिसंबर में डब्ल्यूवी रमन को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया था। एक सदस्य ने पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पुरुष टीम का मुख्य कोच चुनने के लिए भी उनसे संपर्क किया है।
 
इससे पहले जब सीओए में 2 सदस्य चेयरमैन विनोद राय और पूर्व भारतीय कप्तान डायना एडुल्जी थे। इनमें से एडुल्जी ने महिला कोच चयन प्रक्रिया को असवैंधानिक करार दिया था। उनका कहना था कि केवल क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ही कोच का चयन कर सकती है। सीओए अब 3 सदस्यीय पैनल है। फरवरी में लेफ्टिनेंट जनरल रवि थोड़गे को इसमें शामिल किया गया था।
 
लेकिन सीएसी के भविष्य को लंकर गंभीर आशंकाएं हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं इसलिए सीओए ने तदर्थ समिति को यह काम सौंपना उचित समझा।
 
तेंदुलकर को जहां हितों के टकराव के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है, वहीं बीसीसीआई संविधान के तहत गांगुली और लक्ष्मण को अपनी कई भूमिकाओं में से किसी एक का चयन करने के लिए कहा गया है। सीओए ने हालांकि इस पर अभी कोई फैसला नहीं किया है।
 
कपिलदेव और रंगास्वामी भी हितों के टकराव के दायरे में आते हैं, क्योंकि बीसीसीआई संविधान के अनुसार वे भी खिलाड़ियों के संघ के गठन के लिए जिम्मेदार हैं।
 
बीसीसीआई ने मंगलवार को मुख्य कोच सहित पुरुष टीम के सहयोगी स्टाफ के लिए आवेदन आमंत्रित किए। मुख्य कोच की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसे कम से कम 2 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव होना चाहिए। सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।
 
वर्तमान सहयोगी स्टाफ में मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर हैं और उनका कार्यकाल विश्व कप के बाद 45 दिन के लिए बढ़ाया गया है। इस तरह से 3 अगस्त से 3 सितंबर तक चलने वाले वेस्टइंडीज दौरे में टीम के साथ बने रहेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिर में चोट लगने पर जल्दी ही हो सकती है स्थानापन्न खिलाड़ी उतारने की शुरुआत