Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोम के पुतले को देख कपिल बोले 'ये तो मेरे भाई जैसा है'

हमें फॉलो करें मोम के पुतले को देख कपिल बोले 'ये तो मेरे भाई जैसा है'
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (20:46 IST)
नई दिल्ली। विश्वकप विजेता कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव मोम के बने अपने पुतले का अनावरण कर बेहद रोमांचित हो गए और उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि मेरा भी ऐसा पुतला बनेगा। उन्होंने पुतले पर पहनाए गए स्वेटर को थोड़ा खींचकर देखा और फिर बालों पर हाथ फेरते हुए बोले यह तो मेरे भाई जैसा लगता है। 
       
कपिल का मोम का पुतला दिल्ली स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में रखा जाएगा, जिसका इस वर्ष बाद में अनावरण होगा। यह विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद संग्रहालय का 23वां संग्रहालय होगा। यह पहली बार है जब विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल का मोम का पुतला बनाया गया है, जिन्होंने भारत को 1983 में अपनी कप्तानी में पहली बार विश्व चैंपियन बनाया था।
         
58 वर्षीय कपिल के लिए यह उनके जीवन का एक और यादगार क्षण था जब वह खुद अपने मोम के पुतले का अनावरण कर रहे थे। कपिल इस समय खासे रोमांचित नज़र आए। 
         
कपिल के इस मोम के पुतले के लिए उनका गेंदबाजी पोज़ रखा गया है, जिसमें वह बस अपने एक्शन के आखिरी पोज़ में हैं जब वह गेंद को रिलीज़ करते हैं। उनका एक हाथ घूमकर उनके चेहरे के पास है और उनकी आंखें बल्लेबाज को देख रही हैं। पोज के समय उनके दोनों पैर हवा में हैं और वह बस गेंद फेंकने ही जा रहे हैं।
       
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा मैं खुद को बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि 58 साल की उम्र में मेरा मोम का पुतला बनाया गया है। इसके लिए वह मैडम तुसाद के शुक्रगुजार हैं। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे जीवन में ऐसा क्षण आएगा। मुझे वाकई बड़ा अच्छा लग रहा है और मैं इस पुतले और प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहूंगा।
              
कपिल का यह पुतला दिल्ली के संग्रहालय में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, अर्जेंटीना के स्टार फुटबाल लियोनल मैसी और ब्रिटेन के लीजेंड फुटबालर डेविड बेकहम जैसे सितारों के साथ रखा जाएगा। इस अवसर पर मौजूद मर्लिन एंटरटेनमेंट्स के महाप्रबंधक और निदेशक अंशुल जैन ने बताया कि इस संग्रहालय में कुल 50 पुतले रखे जाएंगे जो ग्लोबल आइकन के होंगे। इन पुतलों में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और शाहरुख खान भी शामिल होंगे।
 
मोम के पुतले की प्रक्रिया के लिए कपिल ने बताया कि उनके 300 से अधिक माप लिए गए थे। उन्होंने कहा माप के लिए मुझे कुछ कपड़े भी उतारने पड़े थे, जो थोड़ा अजीब लग रहा था। यह सब कुछ आसान नहीं था। एक सिटिंग में ही मुझे तीन से चार घंटे लग गए थे लेकिन इस पुतले को देखकर अच्छा लग रहा है कि यह हुबहू मेरे जैसा है।
                
यह पूछने पर कि वह अपने जीवन में किस हस्ती के साथ तस्वीर खिंचवाना चाहेंगे? कपिल ने कहा मैं नेल्सन मंडेला और मदर टेरेसा का बड़ा प्रशंसक हूं और मैंने उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई का 'मिशन क्लीन' अक्टूबर तक पूरा होगा