Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खिलाड़ियों की थकने की शिकायत पर कपिल देव बोले, मत खेलो IPL

हमें फॉलो करें खिलाड़ियों की थकने की शिकायत पर कपिल देव बोले, मत खेलो IPL
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (14:44 IST)
नई दिल्ली। 1983 की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने उन भारतीय क्रिकेटरों को लताड़ा है, जो आईसीसी के व्यस्त कैलेंडर के कारण थकने की शिकायत करते हैं। कपिल ने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान ब्रेक ले लेना चाहिए, क्योंकि आप यहां अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे होते हैं।
5वें एचसीएल सम्मान समारोह में शिरकत करने आए कपिल ने कार्यक्रम के इतर बातचीत करने हुए उक्त विचार रखे। कपिल देव थक जाने की शिकायत करने वाले भारतीय क्रिकेटरों से खफा नजर आए। उनका कहना कि जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो अलग भावना होनी चाहिए। यहां उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत होती है।
 
कपिल ने माना कि आजकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर बहुत व्यस्त रहता है। जिन क्रिकेटरों को लगता है कि वे थक गए हैं, तो उन्हें सबसे पहले आईपीएल से ब्रेक लेना चाहिए। असल में कपिल का कटाक्ष विराट कोहली की तरफ था जिन्हें लगता है कि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रहा है।
कपिल देव ने हालांकि इस बात पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि क्या उन्होंने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से मिली हार या फिर वनडे सीरीज के दौरान भारतीय खिलाड़ियों में किसी भी तरह के थकान के संकेत देखे थे? कपिल ने कहा कि मुझे नहीं पता। टीवी देखना और बयान देना मेरे लिए बहुत मुश्किल और अनुचित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'लेडी सहवाग' शैफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड, सभी छूट गए पीछे