मैसूर। अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे जगदीश सुचित की शानदार गेंदबाजी से मौजूदा रणजी चैंपियन कर्नाटक ने शानदार वापसी करके गुरुवार को यहां बांग्लादेश 'ए' को तीन दिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से हराया।
बायें हाथ के स्पिनर सुचित ने 60 रन देकर छह विकेट लिए जिससे बांग्लादेश ए की टीम अपनी दूसरी पारी में 309 रन पर आउट हो गई। पहली पारी में 129 रन की बढ़त लेने वाले कर्नाटक को इस तरह से 181 रन का लक्ष्य मिला और उसने कप्तान सीएम गौतम (49) और श्रेयास गोपाल (नाबाद 40) की उम्दा पारियों से 40.5 ओवर में छह विकेट पर 185 रन बनाकर नए सत्र की शानदार शुरुआत की।
कर्नाटक ने मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश ए को 158 रन पर आउट करके खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। तेज गेंदबाज प्रसीध कृष्णा ने अपने पदार्पण मैच में पांच विकेट लिए। इसके जवाब में कर्नाटक ने 287 रन बनाए थे। उसकी तरफ से शिशिर बवाने ने सर्वाधिक 88 रन बनाए थे।
बांग्लादेश ए ने दूसरी पारी में अच्छी शुरूआत की और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने तीन विकेट पर 188 रन बनाकर वापसी की कोशिश की थी लेकिन आज सुबह उसके निचले क्रम के बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट 24 रन के अंदर गंवाए।
लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे कर्नाटक की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 13 रन के स्कोर तक रविकुमार समर्थ (एक) और रोबिन उथप्पा (तीन) के विकेट गंवा दिए लेकिन गौतम ने आते ही चौकों की झड़ी लगा दी। वह केवल एक रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंद का सामना किया और दस चौके लगाए।
मयंक अग्रवाल (23) ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उनके आउट होने से स्कोर चार विकट पर 82 रन हो गया। इसके बाद अभिषेक रेड्डी (36), शिशिर बवाने (24) और गोपाल ने उपयोगी योगदान देकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
बांग्लादेश ए की तरफ से अल अमीन हुसैन और सकलैन साजिब ने दो-दो विकेट लिए। बांग्लादेश एक अब 27 सितंबर से भारत ए के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट मैच में खेलेगा जो उसका दौरे का आखिरी मैच भी होगा। (भाषा)