बेंगलुरु। मनीष पांडे के शतक तथा श्रेयास गोपाल की अगुवाई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से रणजी चैंपियन कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां शेष भारत को 246 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार दूसरी और कुल 6ठी बार ईरानी कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीता।
'मैन ऑफ द मैच' पांडे ने नाबाद 123 रन बनाए जिससे कर्नाटक ने अपनी दूसरी पारी में 422 रन बनाकर शेष भारत के सामने 403 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।
शेष भारत की टीम हालांकि खेल के चौथे दिन केवल 43.3 ओवर में 156 रन पर ढेर हो गई। उसकी तरफ से लगातार दूसरी पारी में केदार जाधव (56) को छोड़कर कोई भी अन्य बल्लेबाज कर्नाटक के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने नहीं टिक पाया।
लेग स्पिनर गोपाल कर्नाटक की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 39 रन देकर 4 विकेट लिए। अभिमन्यु मिथुन ने 40 रन देकर 3 विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। एस. अरविंद और एच. शरत ने 1-1 विकेट लिया।
कर्नाटक इस तरह से लगातार दूसरे सत्र में राष्ट्रीय क्रिकेट के 3 महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जीते। उसने ईरानी कप से पहले रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे एकदिवसीय टूर्नामेंट में भी अपने खिताब का सफल बचाव किया था।
पहली पारी में 20 रन से पिछड़ने वाले कर्नाटक ने सुबह अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 341 रन से आगे बढ़ाई। पांडे ने 73 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपने करियर का 15वां शतक लगाया। कप्तान आर. विनय कुमार ने 38 रन का योगदान दिया।
शेष भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 86 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि प्रज्ञान ओझा और वरुण आरोन को 2-2 विकेट मिले। कप्तान मनोज तिवारी (24) की खराब फॉर्म यहां भी जारी रही।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे जयंत यादव (10) ने कुछ समय तक जाधव का साथ दिया। इन दोनों ने 6ठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े।
यह साझेदारी टूटने के बाद शेष भारत की पारी सिमटने में देर नहीं लगी। शेष भारत ने आखिरी 5 विकेट 43 रन के अंदर गंवाए। (भाषा)