चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ यहां मंगलवार को पांचवे और अंतिम टेस्ट में मिली पारी की जीत से बेहद खुश नजर आ रहे टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने मैच में तिहरा शतक जमाने वाले करुण नायर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी इस बेमिसाल पारी से टीम को महत्पूर्ण बढ़त हासिल हो सकी जो अंत में निर्णायक रही। उन्होंने कहा कि मैं तो करुण की बल्लेबाजी का कायल हो गया।
जीत के बाद कोच ने कहा, नायर की पारी ने हमें लगभग तीन सौ रन की अच्छी खासी बढ़त दिलाई, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत की इबादत लिख दी। नायर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह तकनीकी रूप से काफी दक्ष हैं और हम सभी को उनकी क्षमता पर भरोसा था।
पूर्व धुरंधर गेंदबाज ने कहा, नायर की शुरुआती पारियां जरूर निराशाजनक रहीं थीं लेकिन इस पारी से उन्होंने भरपाई कर दी। वह लंबी रेस के घोड़े हैं। यह उनका मात्र तीसरा मैच था और अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
कुंबले ने कहा, टॉस हमारे पक्ष में जरूर नहीं रहा लेकिन टीम के सभी सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान करते हुए मैच में पकड़ बनाए रखी। कोच ने मैच में 199 रन की बड़ी पारी खेलने वाले लोकेश राहुल और दूसरी पारी में सात विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा की भी जमकर तारीफ की। (वार्ता)