Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

कश्मीरी क्रिकेटरों को धोनी ने दिया जीत का मंत्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kashmiri cricketer
श्रीनगर , शनिवार, 25 नवंबर 2017 (16:44 IST)
श्रीनगर। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में उभरते हुए युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की और उन्हें क्रिकेट में सफल करियर के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान केंद्रित करने का मंत्र दिया। सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बनाए गए विकेटकीपर बल्लेबाज़ धोनी ने सीमावर्ती उरी सेक्टर के बारामूला जिले में कश्मीर के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की और काफी समय तक उन्हें खेल में करियर बनाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए।
 
सेना के अधिकारी ने बताया कि घाटी के युवा खिलाड़ियों के लिए धोनी जैसे महान खिलाड़ी से मिलना उनके जीवन का एक बड़ा मौका था। उन्होंने बताया कि धोनी ने युवाओं के साथ कुछ देर क्रिकेट भी खेला और उन्हें अपने खेल में सुधार के लिए टिप्स भी दिए। धोनी रविवार को यहां होने वाली चिनार क्रिकेट प्रीमियर लीग 2017 के फाइनल में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश कालिया ने से कहा कि चिनार प्रीमियर लीग का ग्रैंड फिनाले उत्तर और दक्षिण कश्मीर के बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच बडगाम स्थित कुनज़ेर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
 
कालिया ने कहा कि यह टूर्नामेंट कश्मीर के युवा क्रिकेटरों के लिए धोनी जैसे महान खिलाड़ी से मिलने का बेहतरीन मौका है जिन्हें धोनी जैसे खिलाड़ियों से प्रेरणा मिलती है। लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी ने यहां साथ ही आर्मी पब्लिक स्कूल और चिनार कोर मुख्यालय का भी बुधवार को दौरा किया था। उनके इस दौरे को काफी गुपचुप तरीके से आयोजित किया गया था लेकिन ट्विटर पर उनकी तस्वीरों से इस बारे में जानकारी सार्वजनिक हो गई। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल द्रविड़ बच्चों के साथ लगे लाइन में, फोटो वायरल