Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केविन पीटरसन को रास नहीं आया ग्रीनपार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें केविन पीटरसन को रास नहीं आया ग्रीनपार्क
नई दिल्ली , रविवार, 5 जून 2016 (22:16 IST)
नई दिल्ली। इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने जिन मैदानों पर क्रिकेट खेला है उनमें से कानपुर के ग्रीन पार्क और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम को 10 सबसे बदतर मैदानों में शामिल किया है। 
पीटरसन के फालोअर्स ने ट्विटर पर उनसे 10 सबसे बदतर मैदानों के नाम बताने को कहा था। उन्होंने इस सूची में ग्याना और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड को शामिल किया है, जबकि गाबा को ‘11वां सबसे बदतर मैदान’ करार दिया है।
 
इसके अलावा पीटरसन जिन मैदानों से प्रभावित नहीं हैं उनमें चेम्सफोर्ड, कोलविन बे, कैनबरा, मुलतान, लीसेस्टर और सेंट किट्स शामिल हैं। पीटरसन ने हालांकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को 10 सर्वश्रेष्ठ मैदानों में शामिल किया है।
 
पीटरसन ने वानखेड़े में ही स्पिन लेती पिच पर 186 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को टेस्ट में जीत दिलाई थी और श्रृंखला का रुख भी बदल दिया था। इसके अलावा पीटरसन को एडिलेड, द ओवल, त्रिनिदाद, एमसीजी, किंग्समीड, हेडिंग्ले, सेंचुरियन, वेलिंगटन और बारबाडोस में खेलना पसंद है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ली चोंग वेई और तेई जू यिंग बने चैंपियन