Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर : क्लार्क

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kevin Piterson
सिडनी , रविवार, 17 मई 2015 (14:29 IST)
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को कहा कि केविन पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम कमजोर होगी लेकिन उन्हें फिर भी जुलाई में होने वाली एशेज में कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
 
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट की श्रृंखला के लिए कैरेबिया रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए क्लार्क ने यह कहा। वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम को 5 टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड जाना है जिसकी शुरुआत 8 जुलाई से कार्डिफ में होगी।
 
सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर 34 वर्षीय पीटरसन की इंग्लैंड टीम में मौजूदा सत्र में वापसी की संभावना को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने खारिज कर दिया था। क्लार्क ने कहा कि लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी रहे पीटरसन के बाहर होने पर उन्हें मिला जुला अहसास है।
 
उन्होंने कहा कि संभवत: मेरे लिए दो पक्ष हैं। निजी तौर पर मुझे केपी के लिए दुख है, क्योंकि उसके साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं और मैं उसे इंग्लैंड के लिए दोबारा क्रिकेट खेलते हुए देखना पसंद करूंगा।
 
क्लार्क ने कहा कि वह शानदार फॉर्म में है, वह अब भी बेहतरीन खिलाड़ी है और मुझे पता है कि वह खेलना चाहता है इसलिए मुझे उसके लिए दुख है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा कि दूसरा पक्ष यह है कि हमें जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। कोई भी टीम पीटरसन के बिना मुझे नहीं लगता कि उतनी मजबूत है। उसके आंकड़े स्वयं इसकी गवाही देते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi