Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंपायर ने नहीं किया वाइड का इशारा तो दूसरे छोर की जगह मिड विकेट पर खड़े हो गए पोलार्ड (वीडियो)

हमें फॉलो करें अंपायर ने नहीं किया वाइड का इशारा तो दूसरे छोर की जगह मिड विकेट पर खड़े हो गए पोलार्ड (वीडियो)
, बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (12:56 IST)
क्रिकेट भले ही भद्र जनों का खेल हो लेकिन कीरन पोलार्ड अपनी भावनाओं या अपने विरोध के तरीके को कभी नहीं रोकते। आईपीएल में एक बार वह गेंदबाज पर बल्ला फेंकते फेंकते रुक गए थे। कीरन पोलार्ड ने सीपीएल में अंपायर के निर्णय के विरोध का एक अलग ही तरीका निकाला।

यह वाक्या सेंट लूसिया में कैरिबियन प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान हुआ जब त्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सेफर्ट पारी का 19वां ओवर खेल रहे थे। यह ओवर सेंट लूशिया की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वाहब रियाज कर रहे थे। उनका यह ओवर 10 गेंदों का रहा।

बल्लेबाज छोर पर टिम सेफर्ट थे और एक गेंद सेफर्ट ने खेलने का प्रयास किया जो वाइड लाइन से काफी बाहर थी। बल्लेबाज और दूसरे छोर पर खड़े पोलार्ड अंपायर का इंतजार करते रहे कि यह गेंद वाइड होगी लेकिन अंपायर ने वाइड का इशारा नहीं किया।

सेफर्ट ने अपनी पोसीशन भी नहीं बदली थी जिससे ऐसा कोई कारण नहीं दिखा कि इस गेंद को अंपायर सही गेंद करार दे सकें। दोनों ही बल्लेबाज अंपायर के इस निर्णय पर आशचर्यचकित रह गए। खासकर पोलार्ड ने थोड़ी बात करने के बाद इस निर्णय का चुपचाप विरोध जताने का फैसला किया।

वह दूसरे छोर की बजाए शॉर्ट मिडविकेट के पास जाकर खड़े हो गए। पोलार्ड लगभग 30 गज के घेरे के पास खड़े हो गए। हालांकि ओवर की इस आखिरी गेंद के लिए वह क्रीज के समानांतर खड़े हुए थे।
साफतौर पर दिख रहा था कि पोलार्ड अंपायर को यह संदेश देना चाहते थे कि अगर पिछली गेंद सही है तो मेरा भी पिच के दूसरे छोर की जगह शॉर्ट डीप मिडविकेट से भागना सही है। यह वाक्या ट्विटर पर काफी वायरल हुआ।

पोलार्ड ने दिलाई जीत

मैच में पोलार्ड के प्रदर्शन से त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया की टीम पर 27 रनों से जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने टिम सेफर्ट और कीरन पोलार्ड की पांचवे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब में सेंट लूसिया की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और आंद्रे फ्लेचर (81) लड़ते नजर आए। (वेबदुनिया डेस्क)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चोट के कारण फाइनल से हटने वाले थे शरद, भगवद् गीता पढ़ी और कर्म ने दिलाया फल