Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला
, शनिवार, 21 मई 2016 (18:18 IST)
कोलकाता। आईपीएल से जल्दी बाहर होने की कगार पर खड़ी कोलकाता नाइटराइडर्स को रविवार को शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच हर हालत में जीतना होगा। पिछले साल सत्र के बीच तक शीर्ष पर रहने के बाद केकेआर आखिरी 2 लीग मैच हारकर जल्दी बाहर हो गया था। इस बार भी टीम की कमोबेश वही स्थिति है।
आईपीएल के नौवें सत्र में प्रतिस्पर्धा इतनी कड़ी है कि कोई टीम अभी तक प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर सकी है। 5 टीमों के 16 अंक हैं और अंतिम 4 का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा।
 
पिछले 2 दिन से यहां हो रही बारिश भी निर्णायक साबित हो सकती है और ईडन गार्डन को कवर में रखा गया है। दोनों टीमों की नजरें आसमान पर लगी होंगी। सनराइजर्स 16 अंक लेकर शीर्ष पर है और हार के बावजूद वह प्लेऑफ में पहुंच सकता है। हालांकि जीतने की स्थिति में शीर्ष 2 में रहने का उसका सपना टूट सकता है।
 
दूसरी ओर केकेआर हारने की दशा में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। 2 बार 'मैन ऑफ द मैच' रह चुके आंद्रे रसेल पैर की चोट के कारण गुजरात लॉयंस के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे और केकेआर खेमा उनके रविवार तक फिट होने की दुआ करेगा।
 
रसेल ने इस सत्र में सर्वाधिक 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 164.91 के स्ट्राइक रेट से वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठाकुर सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को तैयार