Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केएल राहुल के आक्रामक 93 रन और स्पिनरों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL

WD Sports Desk

, गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (23:40 IST)
DCvsRCB कुलदीप यादव और विपराज निगम की फिरकी के जादू के बाद केएल राहुल के 53 गेंद में 93 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को छह विकेट से हरा दिया।

पहले क्षेत्ररक्षण चुनते हुए दिल्ली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को सात विकेट पर 163 रन पर रोक दिया। जवाब में दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 169 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने यश दयाल को छक्का जड़कर विजयी रन लिये।

राहुल ने 53 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 111 रन बनाये। उन्होंने पांचवें विकेट के लिये ट्रिस्टन स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी की । स्टब्स 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

राहुल को यश दयाल की गेंद पर रजत पाटीदार ने उस समय जीवनदान दिया जब उन्होंने पांच ही रन बनाये थे । यह आरसीबी पर काफी भारी पड़ा और राहुल ने लेग स्पिनर सुयांश शर्मा और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को जमकर नसीहत दी।

इससे पहले दिल्ली की शुरूआत काफी ख्चाराब रही। चोट के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे फाफ डु प्लेसी ने दो रन बनाकर दयाल की गेंद पर पाटीदार को कैच थमा दिया । जैक फ्रेसर मैकगुर्क और अभिषेक पोरेल भी नहीं टिक सके।

पावरप्ले के भीतर स्कोर तीन विकेट पर 30 रन था। राहुल ने कप्तान अक्षर पटेल (15) के साथ 28 रन जोड़े । अक्षर ने सुयांश शर्मा की गेंद पर टिम डेविड को कैच थमाया।
इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन देकर और लेग स्पिनर विपराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो दो विकेट लिये।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की शुरूआत काफी विस्फोटक रही और तीन ही ओवर में 50 रन बन गए । फिल साल्ट ने सिर्फ 17 गेंद में 37 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को तीसरे ओवर में दो छक्के और तीन चौके जड़कर 24 रन निकाले।

वह विराट कोहली के साथ रन लेने के लिये गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। कोहली और साल्ट ने पहले विकेट के लिये 24 गेंद में 61 रन जोड़े।

लेग स्पिनर विपराज के आने पर रनगति पर रोक लगी। उन्होंने पांचवें ओवर में दो ही रन दिये । इसके बाद मोहित शर्मा ने किफायती ओवर डाला।

देवदत्त पड्डिकल (एक) ने मोहित को ऊंचा शॉट खेला जिसमें ताकत नहीं थी और अक्षर पटेल को आसान कैच दे बैठे।कोहली ने विपराज को लांगआन पर छक्का लगाया लेकिन इसी गेंदबाज का शिकार भी हुए । उन्होंने 14 गेंद में 22 रन बनाये।

इसके बाद जितेश शर्मा (चार) और लियाम लिविंगस्टोन (तीन) जल्दी विकेट गंवा बैठे । आरसीबी का स्कोर 13वें ओवर में पांच विकेट पर 102 रन था। मेजबान टीम ने आठ ओवर में 41 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये।

छठे से 13वें ओवर के बीच आरसीबी के बल्लेबाजों ने महज दो चौके और एक छक्का लगाया।कुलदीप ने रजत पाटीदार (25) का विकेट चटकाया। टिम डेविड ( 20 गेंद में नाबाद 37) ने आखिर में कुछ अच्छे स्ट्रोक्स खेलकर आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2 साल बाद मिली कप्तानी, क्या चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचा पाएंगे माही?