Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केएल राहुल ने वापसी मैच में 13 रन बनाए, भारत 'ए' 60 रन से जीता

हमें फॉलो करें केएल राहुल ने वापसी मैच में 13 रन बनाए, भारत 'ए' 60 रन से जीता
, रविवार, 27 जनवरी 2019 (19:18 IST)
तिरुवनंतपुरम। निलंबन से वापसी करने वाले लोकेश राहुल ने मात्र 13 रन बनाए लेकिन भारत 'ए' ने कम स्कोर वाले मैच में रविवार को यहां इंग्लैंड लॉयंस (ए टीम) को 60 रन से हराकर 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 'ए' की टीम 47.1 ओवरों में 172 रनों पर आउट हो गई। जिसके जवाब में इंग्लैंड लॉयंस की टीम 30.5 ओवर में 112 रन ही बना सकी।
 
 
स्पिनरों की मददगार पिच पर इंग्लैंड के बल्लेबाज कृणाल पांड्या (21 रनों पर 4 विकेट) और अक्षर पटेल (26 रनों पर 2 विकेट) की फिरकी का सामना करने में पूरी तरह विफल रहे। दीपक चाहर ने 1 और नवदीप सैनी ने 2 बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा।
 
भारत 'ए' टीम एक समय 110 रनों पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी जिसके बाद दीपक चाहर ने 39 रनों की पारी खेल स्कोर को 170 के पार पहुंचाया। विकेटकीपर ईशान किशन ने 30 और 'मैन ऑफ द मैच' पांड्या ने 21 रन बनाए।
 
कप्तान अजिंक्य रहाणे खाता खोले बगैर पैवेलियन लौट गए। मैच में सबकी नजरें टेलीविजन कार्यक्रम 'कॉफी विद करण' में विवादित बयान देकर निलंबित हुए राहुल पर थीं। कर्नाटक के इस सलामी बल्लेबाज ने 25 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। इस दौरान वे पॉवर प्ले में गैप ढूंढने के लिए संघर्ष करते दिखे।

राहुल के पास खुद को साबित करने के 2 और मौके होंगे। अंतिम 2 मैचों में किशन की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतरत्न के लिए मेजर ध्यानचंद की अनदेखी से हॉकी के दिग्गज दु:खी